अब बदल जाएगा तत्काल टिकट बुकिंग का टाइम

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: रेलवे के एसी और गैर एसी श्रेणी के तत्काल टिकटों की बुकिंग का समय 15 जून, सोमवार से बदल जाएगा। रेलवे ने टिकट बुकिंग साइट और स्टेशन पर टिकट खिड़कियों पर दबाव कम करने के लिए यह कदम उठाया है।

नए समय के अनुसार, एसी श्रेणी के लिए तत्काल टिकट ट्रेन के रवाना होने की तारीख से एक दिन पहले ही सुबह 10 बजे से मिलनी शुरू होगी। वहीं गैर एसी श्रेणी के लिए यह 11 बजे से होगी। अभी निर्धारित स्टेशन से ट्रेन के रवाना होने की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10 बजे तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू होती है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में व्यस्त समय में आइआरसीटीसी की साइट से ऑनलाइन करीब 10 से 12 हजार टिकटों की बुकिंग होती है। अब एसी और गैर एसी श्रेणी का समय बदलने से तत्काल टिकटों की बुकिंग के दबाव को कम करने में मदद मिलेगी।

इसके अलावा आइआरसीटीसी के एजेंट सहित सभी टिकट एजेटों पर बुकिंग शुरू होने के 30 मिनट तक गैर तत्काल टिकटों की बुकिंग की रोक रहेगी। यानी साधारण श्रेणी के लिए सुबह 8 से 8.30, तत्काल एसी श्रेणी के लिए 10 से 10.30 और गैर एसी तत्काल के लिए 11 से 11.30 बजे तक यह लागू होगी।