उद्धव ठाकरे ने अमित शाह को बताया गठबंधन टूटने का कारण

Like this content? Keep in touch through Facebook

महाराष्ट्रा विधानसभा चुनाव से पहले सियासत के गलियारों में हो रही हलचल से लोगों की निगाहें शिवसेना के रुख की ओर टिकी हुई हैं, जिसका बीजेपी से गठबंधन टूट चुका है। शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर राजनाथ सिंह बीजेपी अध्यक्ष होते, तो गठबंधन टूटने की नौबत नहीं आती।

उद्धव ठाकरे ने खुद पर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा कि अगर मेरे सीएम बनने की महत्वकांक्षा से गठबंधन टूटा, तो बीजेपी ज्यादा सीटें क्यों मांग रही थी?’ उद्धव ने एक बार फिर दोहराया कि अगर जनता चाहेगी, तो वे सीएम जरूर बनेंगे।

उद्धव ने एक कदम आगे बढ़कर आरोप लगाते हुए कहा, मैंने एनसीपी को एनडीए गठबंधन में शामिल करने का विरोध किया, पर मुझे यह नहीं मालूम था कि नए पार्टनर के लिए वे मुझे धोखा देंगे। उन्हों ने कहा कि बालासाहेब के करिश्मा के बूते ही महाराष्ट्र में बीजेपी ने अपना प्रभाव जमाया, पर अब उन्हों ने शिवसेना को धोखा दिया।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का उनका कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि अब यह जनता तय करे कि अच्छे दिन बताने वाले लोग अगर पुराने दोस्त से नाता तोड़ लें, तो क्या उन पर भरोसा किया जा सकता है?’