हैदर’ को मिला रोम में पीपल्स च्वाेइस अवॉर्ड

Like this content? Keep in touch through Facebook

हाल ही में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्मच ‘हैदर’ को 9वें रोम फिल्म फेस्टिवल में मोंडो शैली (विश्व शैली) में पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड से नवाजा गया है।

‘हैदर’ का 24 अक्टूबर को इतावली प्रीमियर भी रखा गया था । फिल्म को यह अवॉर्ड शनिवार को मिला। इस अवॉर्ड को पाकर शाहिद गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंलने अपनी इस खुशी को ट्विटर पर जाहिर भी किया है। फिल्मि में शाहिद के साथ रोमांस करने वाली श्रद्धा कपूर भी फिल्म को मिले इस सम्मालन से बेहद खुश हैं। उन्होंनने भी अपने फैन्सश के लिए इस कामयाबी को ट्विटर पर शेयर किया है।

अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, तब्बू, केके मेनन और इरफान खान ने दमदार रोल अदा किया था । इसके चलते इस फिल्मय को समीक्षकों से जबर्दस्त सराहना मिली।

यह पहली बार है जब एक इंडियन फिल्म ने विदेश में इंटरनेशनल फिल्मइ फेस्टिवल में ‘ऑडियंस अवॉर्ड’ जीता है। फिल्म के डायरेक्टफर विशाल भारद्वाज ने इस बाबत कहा कि हैदर शेक्सपियर की शैली की एक क्लासिक कहानी है, यह वह कहानी है, जिसे हम दुनिया तक ले जाना चाहेंगे। अब यह पुरस्कार पाना ‘हैदर’ की पूरी टीम के लिए एक सम्मानजनक पल है।