सानिया-मार्टिना ने जीता विंबलडन महिला डबल्स खिताब

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने शनिवार को विंबलडन महिला डबल्स का खिताब जीत लिया। सानिया और हिंगिस की जोड़ी ने फाइनल मैच में रूसी जोड़ी एकातेरीना माकारोवा और एलेना वेसनिना की जोड़ी को 5-7, 7-6 (4) और 7-5 से हराया।

यह सानिया का पहला विंबल्डन खिताब है। हालांकि वे यहां जूनियर वर्ग में 12 साल पहले रूस की एलिसा क्लेबानोवा के साथ बालिका युगल खिताब जीत चुकी हैं। दूसरी ओर, हिंगिस इससे पहले दो युगल (1996, 1998) और एक एकल (1997) खिताब हासिल कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि विश्व की नंबर एक युगल खिलाड़ी सानिया मिश्रित युगल वर्ग में तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन महिला युगल वर्ग में उन्होंने पहली ट्रॉफी हासिल की।

बताते चलें कि पहला सेट गंवाने के बाद सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने मैच में जबरदस्त वापसी की थी। दूसरा सेट टाई ब्रेकर में खींचा। आखिरी सेट 7-6 से जीत लिया। सानिया ने पहली बार विंबलडन वीमेंस डबल्स ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है। आज विंबलडन मिक्स डबल्स का फाइनल आज खेला जाएगा।

सानिया मिर्जा की जीत पर भारतीय राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने लिखा है कि सानिया ने बहुत अच्छा खेल दिखाया है। हमें खुशी और उन पर गर्व है। राष्ट्रपति ने लिखा है कि सानिया की यह जीत भारत के युवाओं को प्रेरित करेगी।