रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गायब करवाया था MH – 370 मलेशियाई विमान

Like this content? Keep in touch through Facebook

बीते साल मलेशियन एयरलाइंस के विमान एमएच 370 के गायब होने के मामले से जुड़ी एक नई थ्योरी सामने आई है। एक अमेरिकी साइंस राइटर ने दावा किया है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कहने पर एक स्पेशल ऑपरेशन के जरिए विमान को चुराया गया और उसे कजाखिस्तान के विशाल स्पेस पोर्ट पर उतार लिया गया था।

जेफ विज नाम का यह राइटर सीएनएन का एविएशन एनालिस्ट भी है। सीएनएन पर गायब हुए विमान की एक कवरेज के दौरान उन्होंने कहा कि विमान के सर्च डाटा के साथ छेड़छाड़ की गई थी, जिसमें बताया गया था कि बोइंग 777 दूसरी दिशा में उड़ गया था।

विज ने दावा किया कि रूस द्वारा विमान को कजाखिस्तान के बैकोनूर कॉस्मोड्रोम ले जाया गया था। हालांकि, विज ने स्वीकार किया कि वह नहीं जानते कि पुतिन प्लेन हाईजैक करके क्या करना चाहते थे। उन्होंने बताया कि हो सकता है, प्लेन को अपराधियों द्वारा हाईजैक कर लिया गया हो और उनके पास प्लेन के पूरे कंट्रोल हों।

जेफ विज ने बताया कि उनकी यह थ्योरी सैटेलाइट ट्रांसमिशन और पिंग्स के आधार पर तैयार की गई है। यह डाटा विमान के गायब होने के सात घंटे बाद तक का है। इस ट्रांसमिशन को ब्रिटिश कंपनी इनमरसेट द्वारा रिकॉर्ड किया गया, जिसे बाद में मलेशिया प्रशासन ने मई 2014 में जारी किया था।

गौरतलब है कि 8 मार्च, 2014 को मलेशियन एयरलाइंस के विमान एमएच-370 ने कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। इसके बाद वह दक्षिण-पूर्व एशिया के आसमान से अचानक गायब हो गया। इसमें 239 यात्री सवार थे।