वादे से पलटा पाकिस्तान, वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट को मंजूरी दी

Like this content? Keep in touch through Facebook

वाघा बॉर्डर पर रविवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान ने बीएसएफ के जवानों से एक आग्रह किया था। आग्रह था कि अगले तीन दिनों तक सीमा पर बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन नहीं किया जाए। भारत ने पड़ोसी मुल्क के इस आग्रह को स्वीाकार भी कर लिया था, लेकिन सोमवार शाम पाकिस्ताhन इससे पलट गया और उसने रिट्रीट का आयोजन किया।

पंजाब रेंजर्स के प्रवक्ता मेजर शाहिद अब्बास ने कहा, हमने सोमवार दोपहर की बैठक में आम लोगों को झंडा उतारने के समारोह में आने और देखने की इजाजत देने का फैसला किया। उन्होंने कहा, हमने फोरेंसिक सबूत एकत्र करने के बाद विस्फोट स्थल को साफ कर दिया और ऐसे में जनता के लिए परेड एवेन्यू को बंद करने का कोई मतलब नहीं है। इससे पहले भारत ने कहा था कि पाकिस्तान रेंजर्स के आग्रह पर वाघा सीमा पर आज से शुरू होने वाला तीन दिवसीय बीटिंग रिट्रीट समारोह नहीं होगा।

अधिकारियों ने कहा कि समारोह की अनुमति दिए जाने की बदली हुई योजना के बारे में रेंजर्स की ओर से बीएसएफ को सूचित कर दिया गया है। उधर, परेड एवेन्यू के मुख्य प्रवेश द्वार से एक किलोमीटर तक सुरक्षा का एक और घेरा तैनात कर दिया गया। पार्किंग क्षेत्र को भी मुख्य प्रवेश द्वार से काफी दूर ले जाया गया है।

मेजर अब्बास ने कहा, हमने लोगों के लिए सुरक्षा में इजाफा किया है। पाकिस्तान के वाघा में कल एक आत्मघाती हमलावर ने शक्तिशाली विस्फोट किया जिसमें कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोग घायल हो गए।