हिन्दुस्तान की इस लड़की ने जो किया वो जानकर हो जायेंगे हैरान, ओबामा भी हुए दीवाने

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : क्या आप सोचते हैं घर बैठे-बैठे इतनी कमाई कर दें कि हर कोई बस आपकी कमाई देखकर हैरान हो जाएं। हिंदुस्तान की ही एक लड़की ऐसा भी कर रही है। जी हां भारतीय-कनाडा मूल की एक लड़की ने वो कारनामा कर दिखाया है। आज ये लड़की यू-ट्यूब से वो कमाई कर रही है विश्व के सबसे ताकतवर मुल्क के ताकतवर राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इस लड़की के दीवाने हो गए हैं।

इस लड़की का नाम है लिली जो यू-ट्यूब के जरिए सबसे ज्यादा रुपये कमाने वालों की फोर्ब्स की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि 27 साल की ये लड़की यू ट्यूब के जरिए 25 लाख डॉलर यानी 16 करोड़ रुपये सालाना कमा रही है। इसके साथ ही भारतीय मूल की ये लड़की फोर्ब्स की लिस्ट में भी शामिल हो चुकी है। अब आपको बताते दें कि आखिर यू ट्यूब से ये लड़की कमाई कैसे कर रही है।

अब आपको बताते हैं कि आखिर यू ट्यूब के जरिए ये लड़की कैसे इतने रुपये कमाती है। इतनी कमाई करने के लिए उन्हें अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ी है। यहां तक कि एक बार तो लिली डिप्रेशन की भी शिकार हो गई थीं। लेकिन धीरे धीरे उन्होंने खुद को उबारा और आखिरकार यू-ट्यूब के जरिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लड़कियों में शुमार हो गईं। लिली ने अपने दो यू-ट्यूब चैनलों और विश्व के 27 शहरों का दौरा करने से इतनी कमाई कर दी है। यू-ट्यूब पर इनका एक वीडियो है जिसका नाम दिया गया है हाउ गर्ल्स गेट रेडी, इस वीडियो को अब तक दुनियाभर में एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इसके अलावा उनके यूट्यूब चैनल सुपरवूमन को 9 करोड़ लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है।

इन यू ट्यूब चैनलों के जरिए लिली सिंह की सालाना कमाई 16 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है। लिली की दीवानगी दुनियाभर में इतनी ज्यादा है कि इनके दीवानों में माधुरी दीक्षित से लेकर शाहरुख खान तक बड़ी सेलेब्रिटी के नाम हैं। लिली सिंह का चैनल यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टॉप पांच चैनलों में से एक है। इनका एक वीडियो है टाइप्स ऑफ किडस जिसे 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो डाला था और उसे नाम दिया था हाऊ टू स्टॉप पेरेंट्स फ्रॉम कंपेयरिंग, इसे भी यू-ट्यूब पर एक करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है। लिली बताती हैं कि जब वो 8 साल की थई तो उन्हें एक अंगूठी मिली ती जिस पर S लिखा था और इसी से प्रभावित होकर उन्होंने अपने चैनल का नाम सुपरवूमेन रखा है।

आपको बता दे की लिली सिंह का जन्म भारतीय मूल के पंजाबी परिवार में हुआ था। वो कनाडा के ओंटारियो के स्कारबोरो में पली-बढ़ी हैं। वहां के ही एस स्कूल मैरी शैड पब्लिक स्कूल से लिली ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने लिस्टर बी पीयरसन कॉलेजिएट इंस्टीट्यूट कनाडा से ग्रेजुएशन किया। लिली सिंह बताती हैं कि उनकी परवरिश टॉम ब्वॉय की तरह हुई थी। लिली के पिता सुखविंदर सिंह और मां मलविंदर चाहते थे कि लिली एक अच्छी वकील बनें, लेकिन उन्होंने यॉर्क यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी में डिग्री ली और इसके बाद एक साल तक कुछ भी नहीं किया। इस दौरान लिली जबरदस्त डिप्रेशन में आ गई थी और उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा था कि वो आगे क्या करें। बाद में लिली ने हिमम्त नहीं हारी और आखिरकार यू-ट्यूब को अपनी कमाई का साधन बनाया। आज हिंदुस्तान की ये लड़की 16 करोड़ रुपये सालाना कमा रही हैं।