आया जनहित में बड़ा फैसला, अब मिलेगा नोटबंदी से छुटकारा

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : देश में नोटबंदी की मार झेल रहे लोंगो के लिए राहत की खबर आई है अब सरकार के अलावे प्राइवेट कंपनियां भी लोगों की मदद करेगी, अब वैल्यू प्लस स्टोर बिग बाजार से भी 2000 रुपए तक के कैश ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। फिलहाल ये सुविधाएं बैंक और एटीएम के अलावा पेट्रोल पंप पर है जहाँ से ही पैसे निकाले जा सकते थे। बिग बाजार ने कहा है कि उसके स्टोरों पर कसटमर्स डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर 2000 रुपए तक की कैश निकाल सकेंगे।

रिटेल की कंपनी बिग बाजार ने यह जानकारी दी है कि बिग बाज़ार में यह सुविधा 24 नवंबर से शुरू होने जा रही है। एटीएम, क्रेडिट कार्ड होल्डर अपने अपने खातों से 2000 रुपए तक आसानी से निकाल सकेंगे। गौरतलब है की पीएम मोदी ने कालाधन पर अंकुश लगाने के लिए आठ नवंबर की रात में ही घोषणा कर 500 और 1,000 रुपए के नोट पर पाबंदी लगा दी थी।

सरकार लोंगो को हो रही मुश्किलों से राहत दिलाने के लिए हरसंभव प्रयासरत है जिससे आम जनता को तकलीफों का सामना कम से कम करना पड़े।