छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का बड़ा हमला, 24 जवान शहीद

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बुरकापाल में दोपहर पुलिस और नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 24 जवान शहीद हो गए, जबकि 7 जवान घायल हैं। टीवी चैनलों के मुताबिक शहीद होने वाले जवानों की संख्या 24 है। पुलिस ने मुठभेड़ में 4-5 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह आपात बैठक बुलाई है। गृह सचिव ने भी आपात बैठक बुलाई है।

घात लगाए नक्सलियों ने हमला दोपहर करीब 12.25 बजे उस समय किया जब CRPF की एक यूनिट पेट्रोलिंग कर रही थी। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से इलाज के लिए रायपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद राज्य के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने अपने दिल्ली के कार्यक्रम को रद्द करते हुए रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा और डीआईजी सुंदराज भी सुकमा के लिए रवाना हो गए हैं।

राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरकापाल के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के छह जवान घायल हो गए जिसमें निरीक्षक स्तर का एक अधिकारी भी शामिल है। अवस्थी ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल जब बुरकापाल क्षेत्र में था तब नक्सलियों ने दल पर गोलीबारी कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस दल रवाना किया गया और घायल जवानों को बाहर निकालने की कार्रवाई की गई। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों के निकालने के लिए एक हेलीकाप्टर भी घटनास्थल के लिए भेजा गया है। अवस्थी ने बताया कि घायल जवानों को बेहतर ईलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 11 मार्च को सुकमा जिले में ही नक्सली हमले में सीआरपीएफ की 219वीं बटालियन के 11 जवान शहीद हो गए थे। हमला सुकमा के भेज्जी के पास हुआ, यहां सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने पहले आईईडी ब्लास्ट किया। इसके बाद एंबुश लगाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।