मोबाइल पर गरजे नरेंद्र मोदी, फूंका बिहार में अपना बिगुल

Like this content? Keep in touch through Facebook

narendra-modi-victoryBJP की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में शुमार नरेंद्र मोदी ने मोबाइल के जरिए बिहार के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. उन्होंने बिहार में आभासीचुनाव अभियान शुरू करते हुए अपने विरोधी नीतीश कुमार पर परोक्ष निशाना साधा और कहा कि BJP के साथ विश्वासघातकरने वालों को राज्य की जनता माफ़ नहीं करेगी।

नरेन्द्र मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा, ‘देश में अभी 1974 जैसी कांग्रेस विरोधी लहर चल रही है। जिन लोगों ने बिहार में जनादेश के साथ विश्वासघात किया है उन्हें सबक सिखाया जाएगा।नीतीश मोदी के कामकाज की शैली के विरोधी है। गुजरात के मुख्यमंत्री को पार्टी की चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाए जाने के बाद नीतीश की पार्टी JDU ने BJP से अपना नाता तोड़ लिया था।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी BJP की चुनाव अभियान समिति के अध्‍यक्ष है पार्टी ने जैसे ही उन्‍हें चुनावी अभियान की कमान सौंपी, तभी JDU ने BJP और NDA से किनारा कर लिया

नरेन्द्र मोदी ने ऑडियो ब्रिज प्रौद्योगिकी के माध्यम से अपने मोबाइल फोन के जरिये बिहार के BJP नेताओं से बातचीत की। राज्य के कुल 1500 नेताओं को चुना गया था तथा उन्हें तीन समूहों में बांटा गया था। मोदी ने प्रत्येक समूह के पांच नेताओं से बातचीत की। गुजरात के मुख्यमंत्री ने जिन नेताओं से बात की उनमें पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पूर्व मंत्री अश्विनी चौबे, राज्य BJP के उपाध्यक्ष संजय मयूक, विधायक नितिन नारायण एवं विजय सिंह शामिल हैं। बिहार के BJP अध्यक्ष मंगल पांडे ने मोदी से कहा कि हर कोई उनके प्रधानमंत्री बनने की संभावना के बारे में चर्चा कर रहा है।