मोदी का स्वच्छ भारत अभियान : न गंदगी करेंगे, न करने देंगे

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर यानी आज वह दिल्ली के वाल्मीकी मंदिर पहुंचे और खुद झाड़ू लगाकर देश के अब तक के सबसे बड़े स्वच्छता अभियान की शुरूआत की जिस पर 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक का खर्च आने का अनुमान है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान राजनीति से परे है और देशभक्ति से प्रेरित है ।

प्रधानमंत्री मोदी वाल्मीकि बस्ती में छात्रों से भी मिले। वाल्मिकी मंदिर से वह इंडिया गेट पहुंचे, जहां स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े कार्यक्रम में उन्होंने हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अफसर और राजनयिक भी शामिल हुए।
PM नरेंद्र मोदी के साथ 30 हजार लोगों ने शपथ ली कि ‘न गंदगी करूंगा, न करने दूंगा’। इसके तहत 2 घंटे सफाई के लिए देने का संकल्प लिया है। इस मौके पर मंच पर पीएम नोदी, वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी के साथ अभिनेता आमिर खान भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छ भारत मिशन’ की शुरुआत करते हुए कहा कि देशवासियों को देश की सफाई के लिए अपनी मानसिकता में बदलाव लाने और एकजुट होने की जरूरत है। मोदी ने कहा कि देश को साफ रखने की जिम्मेदारी सिर्फ सफाई कर्मचारी की नहीं है। उन्होंने कहा, क्या आम लोगों की इसमें कोई भूमिका नहीं होती? हमें अपनी मानसिकता को बदलने की जरूरत है।

इंडिया गेट पर लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, भारत यह कर सकता है, भारत की जनता यह कर सकती है। यदि भारतीय मंगल पर पहुंच सकते हैं, तो देश में सफाई भी कर सकते हैं। मोदी ने इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए तय किए गए पांच साल का उल्लेख करते हुए कहा, पहले की बनी हुई मानसिकता में बदलाव लाने में समय लगेगा। यह कठिन काम है। लेकिन हमारे पास पांच साल हैं।

स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि मोबाइल एप्पलिकेशन ‘मायगोव’ का उपयोग करें और फेसबुक एवं ट्विटर पर भी इस अभियान को देशव्यापी स्तर पर फैलाएं।
PM मोदी ने कहा, यह सिर्फ मोदी के लिए नहीं है, बल्किदेश की 1.2 अरब जनता के लिए है,यह पूरी जनता की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे सोशल मीडिया वेबसाइट पर उन गलियों और सड़कों की तस्वीरें अपलोड करें, जहां कूड़ा-कचरा जमा हो और यह भी बताएं इस जगह को उन्होंने कैसे साफ किया?

गौरतलब है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती तक देश को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया था और इस अभियान के तहत देशभर में लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया। तमाम मंत्रियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में केंद्रीय कर्मचारी भी इस मुहिम में शामिल हो रहे हैं।

मोदी ने इन 9 लोगों को सफाई अभियान के लिए नॉमिनेट किया है:
1. सचिन तेंदुलकर (क्रिकेटर)
2. बाबा रामदेव (योग गुरु)
3. मृदुला सिन्हा (गोवा की गवर्नर)
4. अनिल अंबानी (बिजनेसमैन)
5. शशि थरूर (सांसद, कांग्रेस)
6. कमल हासन (एक्टर)
7. सलमान खान (एक्टर)
8. प्रियंका चोपड़ा (एक्ट्रेस)
9. टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी टीम.