जानिए, स्वतंत्रता दिवस पर सेना को मिली ये बड़ी कामयाबी, देश पर टला खतरा

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत में स्वतंत्रता दिवस जैसे जैसे नजदीक आता वैसे वैसे ही राजधानी दिल्ली पर आतंकियों का साया मंडराने लगता है और देश पर खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में ही भारत को दहलाने आए दो आतंकियों को कश्मीर में गिरफ्तार किया गया है।

कश्मीर के हंदवाडा से ये गिरफ्तारी हुई। सेना ने बताया कि पकड़े गए आतंकी मुजाहिद्दीन के हैं। बता दें कि देश में हर साल 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से के मौके पर आतंकी हमले की साजिश से जुड़ा अलर्ट पूरे देश में जारी किया जाता है। ऐसे में सभी राज्यों की पुलिस ऐक्टिव रहती है और संदिग्ध लोगों पर नजर रखती है।

वहीं, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व दो अलग-अलग मामलों में यहां अल-कायदा से संबंध रखने के संदेह में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में, दिल्ली पुलिस के विशेष शाखा ने आतंकी संगठन से संपर्क रखने के संदेह में एक व्यक्ति सैयद मोहम्मद जिशान अली को गिरफ्तार किया। उसे सउदी अरब से लाये जाने के बाद यहां गिरफ्तार किया गया।

2015 में एक्यूआईएस (अल-कायदा इन द इंडियन सबकाउंटिनेंट) के तीन कथित गुर्गों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे एक साल से अधिक समय से तलाश कर रही थी। विशेष प्रकोष्ठ के वरिष्ठ अधिकारियों ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

दूसरे मामले में, पश्चिम बंगाल पुलिस से खुफिया सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने पिछले सप्ताह अल-कायदा से ताल्लुक रखने वाले 25 वर्षीय राजा-उल-अहमद को हिरासत में ले लिया।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अहमद को पिछले सप्ताह हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने गिरफ्तारी की तारीख या जगह के बारे में खुलासा नहीं किया।