आज भारत बना 900वां वन-डे खेलने वाला पहला देश

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराने के बाद अब भारत के सामने वन-डे की चुनौती है। पांच मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को समुद्र तट से 4760 फिट ऊपर धौलाधार रेंज के बीच बने खूबसूरत स्टेडियम में होगा। टीम की कमान संभालने महेंद्र सिंह धोनी लौट आए हैं। इस मैच के साथ भारतीय टीम 900 वन-डे खेलने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय टीम बन जाएगी।

भारत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सर्वाधिक 888 वन-डे जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद पाकिस्तान ने 866 मैच खेले हैं। आईसीसी वन-डे रैंकिंग में भारत को तीसरा स्थान दोबारा हासिल करने के लिए 4-1 या इससे बेहतर अंतर से सीरीज जीतनी होगी। न्यूजीलैंड फिलहाल 113 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है, जबकि भारत 110 अंक से चौथे पायदान पर है।

अगर टेस्ट टीम से वन-डे टीम की तुलना की जाए तो भारत कमजोर नजर आता है, लेकिन घरेलू हालात और मनोबल को देखा जाए तो टीम न्यूजीलैंड से बेहतर नजर आएगी। न्यूजीलैंड ने भारत में कभी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीती है और पिछले चारों मौकों पर उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि द्विपक्षीय सीरीज के अलावा न्यूजीलैंड ने अन्य टूर्नामेंट में 18 मैच जीते हैं और सिर्फ 11 हारे हैं। 2010 में हुई पिछली द्विपक्षीय सीरीज में तो कई नियमित खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में गौतम गंभीर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था।

खास बातें
• 93 वन-डे खेले गए हैं दोनों के बीच अब तक। जिसमें 46 भारत ने और 41 न्यूजीलैंड ने जीते, 5 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला, जबकि एक मैच टाई रहा।
• 5 पिछले वन-डे जो दोनों टीमों के बीच खेले गए, उसमें न्यूजीलैंड ने चार जीते हैं, जबकि एक टाई रहा।
• 2 वन-डे और एक टी-20 धर्मशाला स्टेडियम में खेले गए हैं अभी तक। यहां भारत को सिर्फ एक वन-डे में जीत मिली।
• 4 द्विपक्षीय वन-डे सीरीज घरेलू मैदान पर भारत ने न्यूजीलैंड से जीती हैं। ये 1988, 1995, 1999 और 2010 में हुई।
• 1988 में वेंगसरकर की कप्तानी में भारत 4-0 से और 1995 में अजहर की कप्तानी में 3-2 से जीता
• 1999 में तेंडुलकर की कप्तानी में 3-2 से और 2010 में गंभीर की कप्तानी में 5-0 से जीत मिली

टीमें : भारत : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, मनीष पांडे, जयंत यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, केदार जाधव, मंदीप सिंह, अमित मिश्रा, धवल कुलकर्णी, उमेश यादव और हार्दिक पांड्या।

न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), कोरी एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, एंटन डेवसिच, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, मैट हेनरी, जेम्स नीशाम, ल्यूक रोंची, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, रॉस टेलर, बीजे वाटलिंग और टिम साउथी।