निर्भय मिसाइल का सफल परीक्षण, निशाने पर पाकिस्तान के हर शहर

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: भारत ने शुक्रवार को परमाणु क्षमता से लैस सब सॉनिक क्रूज मिसाइल निर्भय का सफल टेस्टे किया। स्वदेश में बनी और परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम इस मिसाइल का परीक्षण ओड़िसा के चांदीपुर स्िािलत इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज (ITR) से किया गया। मिसाइल की मारक क्षमता 1000 किलोमीटर है और इसके दायरे में पाकिस्तान के सभी प्रमुख शहर आते हैं।

प्रोजेक्ट से जुड़े डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) के एक वैज्ञानिक ने बताया कि मिसाइल का पहला टेस्ट साल 2013 में इसी केंद्र से किया गया था, लेकिन रास्ते से भटकने के मद्देनजर उस परीक्षण को बीच में ही रोकना पड़ा था। DRDO के अधिकारी ने बताया कि तब मिसाइल के नेविगेशन प्रणाली में कुछ खामी थी, जिसे ठीक किया गया।

यह मिसाइल पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनी है। परियोजना से जुड़े DRDO के एक वैज्ञानिक के मुताबिक, तय कार्यक्रम के अनुसार इस मिसाइल का दूसरा परीक्षण किया गया। इस मिसाइल का पहला टेस्ट 12 मार्च 2013 में इसी केंद्र से हुआ था।

भारत के पास 290 किलोमीटर तक मार करने वाली ‘सुपरसोनिक क्रूज’ मिसाइल ब्रह्मोस है जिसे भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। लेकिन लंबी दूरी तक की क्षमता वाली मिसाइल निर्भय अलग तरह की है। यह बेंगलुरु में DRDO की इकाई एयरोनोटिकल डेवलपमेंट इस्टैबलिशमेंट (एडीई) की ओर से विकसित की जा रही है।