कथित अवैध संबंध मामले में कुमार विश्वास को महिला आयोग का नोटिस

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास से अवैध संबंध के शक में एक मुस्लिम महिला पार्टी कार्यकर्ता की जिंदगी बर्बाद होने की कगार पर है। महिला के पति ने उसे घर से निकाल दिया है और तलाक देने की धमकी भी दी है। महिला पिछले एक महीने से पति से अलग रह रही है। उसका कहना है कि वह अमेठी में कुमार विश्वास के चुनाव प्रचार में गई थी।

महिला ने विश्वास की पत्नी पर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया। महिला ने कहा कि विश्वास की पत्नी यह कहती घूम रही हैं कि उन्होंने उसे विश्वास के साथ अमेठी में सोते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। सोशल मीडिया पर भी उसे बदनाम किया जा रहा है। उसके आग्रह के बावजूद कुमार विश्वास इस आरोप का सार्वजनिक तौर पर खंडन नहीं कर रहे हैं।

दिल्ली महिला आयोग ने महिला की शिकायत के बाद कुमार विश्वास को समन भेज कर आगामी मंगलवार को उन्हें आयोग के समक्ष पेश होकर सफाई पेश करने का निर्देश दिया है। आयोग की एक टीम जांच के लिए अमेठी भी जाएगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जागरण महिला द्वारा आयोग को भेजी गई शिकायत की प्रति में शिकायतकर्ता ने आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह से यह गुजारिश की है कि वह विश्वास व उनकी पत्नी दोनों को नोटिस जारी कर बुलाएं और उनसे कहें कि वे मीडिया में आकर बयान दें कि अवैध संबंधों का मामला गलत है, ताकि उसका परिवार टूटने से बच सके।

महिला ने अपनी यह शिकायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी बीते 8 अप्रैल को ही भेज दी थी। दो बच्चों को दिल्ली में पति के पास छोड़ अमेठी में किया प्रचार शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि वह अरविंद केजरीवाल द्वारा वर्ष 2014 में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के फैसले से बेहद प्रभावित हुई थी और आम आदमी पार्टी से जुड़ गई। गत लोकसभा चुनाव के दौरान कनॉट प्लेस स्थित आप कार्यालय में उससे कहा गया कि वह चुनाव प्रचार के लिए अमेठी जाए। वह अपने खर्च से अमेठी गई। उसके दो बच्चे हैं, लेकिन उसने पार्टी के लिए अपने बच्चों को पति के पास छोड़ दिया। उसने बताया कि वह पांच दिन तक अमेठी में रही और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आप प्रत्याशी कुमार विश्वास का प्रचार किया।

सीएम केजरीवाल ने भी किया अनसुना महिला का कहना है कि जब कुमार की पत्नी ने उसके बारे में दुष्प्रचार शुरू किया और सोशल मीडिया पर उसे बदनाम करने की कोशिश हुई, तब वह अपने पति और एक सहेली के साथ वसुंधरा (गाजियाबाद) स्थित कुमार विश्वास के घर गई और उनसे आग्रह किया कि वह इस मामले में मीडिया के सामने आकर सफाई दें। महिला ने बताया कि विश्वास ने ऐसा करने से साफ इन्कार कर दिया। उसने अपनी शिकायत दिल्ली पुलिस के उपायुक्त को भी भेजी, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी शिकायत की लेकिन कहीं सुनवाई नहीं होने के बाद उसने महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में कुमार विश्वास के बिजनेस मैनेजर प्रबुद्ध ने बताया कि कुमार विश्वास अपने गांव गए हैं और संपर्क होते ही बात कराई जाएगी।