IB का अलर्ट, भारत में हमले की फिराक में आइएस

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली:  इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकी गुट आइएसआइएस भारत में हमला करने की फिराक में है। खुफिया एजेंसी आइबी ने पहली बार देश में आइएस द्वारा हमले की आशंका का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ देश में सक्रिय आइएस के 35 आतंकियों की पहचान की गई है, जो मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहरों में मैजूद हैं।

आइबी ने आइएस से सहानुभूति रखने वालों की एक सूची गृह मंत्रालय को सौंपी है। ऐसे लोगों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है। खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आइएस बड़े शहरों में आतंकियों की भर्ती की योजना बना रहा है।

आइबी ने हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि महाराष्ट्र के चार लड़कों के अलावा भारत से सात अन्य लोग आइएस से जुड़ने के लिए इराक और सीरिया गए हैं और इनमें से पांच संघर्ष के दौरान मारे गए। साथ ही एक जून को जारी अलर्ट में कहा गया है कि आइएस भारत में तुर्की के नागरिकों या उनसे जुड़े मिशन को निशाना बना सकता है। हमले की चेतावनी के बाद भारतीय एजेंसियां, पश्चिमी देशों की एजेंसी के साथ आइएस से जुड़े लोगों पर नजर बनाए हुए है।