डीजल और पेट्रोल के दाम में होगी कटौती

Like this content? Keep in touch through Facebook

आज रात से डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कटौती होगी। जहां डीजल के दाम में प्रति लीटर 1 रुपए की कमी होगी वहीं पेट्रोल के दाम में 1.75 रुपए की। डीजल के दाम में पांच साल में पहली बार कटौती हो रही है। तेल कंपनियां आज रात ऐसी घोषणा करेंगी।

कच्चे तेल की अंतर्राष्ट्रीय कीमतों में कमी के कारण यहां डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कटौती संभव हो पा रही है। दाम में गिरावट के कारण 16 सितंबर से डीजल के दाम में कंपनियों को 35 पैसे ज्यादा की रिकवरी हो रही थी जो बढ़कर 1 रुपए हो गई है। आज तेल कंपनियां अपनी पखवाड़े वाली बैठक में इसकी घोषणा करेंगी।

गौरतलब है कि 17 जनवरी को कैबिनेट कमेटी ने फैसला किया था कि तेल कंपनियां डीजल के दाम में हर महीने 40 से 50 पैसे तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं ताकि वे अपना घाटा रिकवर कर सकें। अब यह घाटा पूरा हो चुका है और ज्यादा रिकवरी भी हो रही है। डीजल की कीमतें अब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर तय हुआ करेंगी।