अनुदान पर AAP और MCD के बीच घमासान

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : पैसे को लेकर दिल्ली में केजरीवाल सरकार और नगर निगम के बीच घमासान छिड़ा गया है। दिल्ली के तीनों नगर निगम आम आदमी पार्टी की तर्ज पर धरने की तैयारी में हैं। बुधवार सुबह ग्यारह से पौने तीन बजे तक तीनों नगर निगम दिल्ली विधानसभा के बाहर धरना देंगे।

नॉर्थ दिल्ली के मेयर योगेंद्र चंदोलिया बीजेपी के सभी पार्षदों के साथ धरने में मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि ईस्ट एमसीडी ने कर्मचारियों ने मंगलवार को दिल्ली में प्रदर्शन किया था। कर्मचारियों ने रुके हुए वेतन की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

गौरतलब है कि इन कर्मचारियों को 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के हजारों विकलांगों और बुजुर्गों को पेंशन नहीं मिल पा रही है। एक प्रतिनिधि समूह 21 मार्च को सीएम केजरीवाल से मिला भी था पर स्थिति में कोई बदलाव नहीं आई है।

आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने फंड नहीं होने का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा था। केजरीवाल सरकार ने कहा है कि केंद्र 600 करोड़ दे तो वह एमसीडी को पैसा दे दिया जाएगा।