जानिये क्यों महिला ने PM मोदी से मांगी एक बकरी

Like this content? Keep in touch through Facebook

रायपुर, मध्यप्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में भाग लेने आ रहे हैं। मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे की खबर से पूरे प्रदेश में उत्त्साह का माहौल बनता दिख रहा है। यहाँ मोदी के दौरे से पहले ही यहाँ की महिलाओं को मोदी से काफी उम्मीदें हैं। मोदी के दौरे से पहले ही राजनीतिक तौर पर शिकवे शिकायतों का दौर शुरू हो गया है कांग्रेस ने राज्योत्सव का बहिष्कार करने व उसी दिन जेल भरने का ऐलान किया है।

वहीँ छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने भी मोदी को घेरने ट्विटर युद्घ छेड़ दिया है। अजीत जोगी ने किसानों की समस्या को लेकर मोदी को कई ट्वीट किए। एक ओर मोदी के दौरे को लेकर विपक्ष राजनीतिक बिसात बिछाने में जुटा है तो वहीं आम जनता उनके स्वागत के लिए पलक-पावड़े बिछाए बैठी है। इसका पता मोदी को इन दिनों राज्य भर से भेजे जाने वाले पत्रों से चलता है।

नईदुनिया के पास इसी महीने पीएम मोदी को लिखे दर्जनों पत्रों की प्रति उपलब्ध है। इन पत्रों में महिलाओं ने अपनी समस्या रखी है और उम्मीद जताई है कि पीएम उनकी समस्या दूर कर देंगे। इस प्रकार है ये पत्र :

स्वच्छता मिशन, स्कूली छात्राओं की व्यथा:
धमतरी जिले के ग्राम बोरिदकला की 12वीं कक्षा की छात्रा कंचन मृगेंद्र ने लिखा है कि उनके गांव में दो साल बाद भी स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय नहीं बनाए गए हैं। उसे और उसकी अन्य सहेलियों को खुले में शौच जाना पड़ता है जिससे शर्मिंदगी होती है। पीएम सर आप यहां लोगों को इस बारे में आदेश दें। कोरिया जिले के नगर पंचायत खोंगापानी की अध्यक्ष निर्मला चतुर्वेदी ने शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत की है। उन्होंने अपने ही नगर पंचायत पर शौचालय निर्माण में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं। राजनांदगांव की संगीता दुबे और श्रीकांत दीक्षित ने लिखा है कि उनके घर के आगे नाली और सड़क का काम अधूरा छोड़ा गया है। निगम कर्मी ही रोज कचरा फेंकते हैं। ऐसे में स्वच्छता अभियान का क्या असर होगा।

एक बकरी दे दो पीएम साहब:
डोंगरगांव के ग्राम गोड़री की देवकुमारी ठाकुर ने पीएम को अपना दुख सुनाते हुए बेहद मार्मिक पत्र लिखा है। उसने कहा है कि उसकी भाभी को एचआईवी है। भाई रिक्शा चलाता है और उनके तीन छोटे बच्चे हैं। भाभी को सही इलाज न मिला तो वह मर जाएगी और बच्चे अनाथ हो जाएंगे। 45 साल की देवकुमारी ने पीएम से जीवन यापन के लिए एक बकरी की मांग की है। वह कहती है बकरी मिली तो मैं स्वरोजगार से बच्चों को पाल लूंगी।

बैंक नहीं दे रहा प्रधानमंत्री मुद्रा लोन:
रायगढ़ जिले के बिलाईगढ़ की भुवनेश्वरी साहू ने प्रधानमंत्री से शिकायत की है कि उसने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए ग्रामीण बैंक की सरिया शाखा में आवेदन दिया था। बैंक में सारी कार्रवाई पूरी करने और नो ड्यूज देने के बाद भी लोन नहीं दिया जा रहा। भुवनेश्वरी ने पीएम से कहा है कि वे उसे लोन दिलवाएं। इसके अलावा राजनांदगांव जिले की दीवानभेड़ी गांव की गोमती बाई सहित दर्जनों ऐसे पत्र हैं जिनमें महिलाओं ने कहा है कि उनके पास जमीन है लेकिन मकान बनाने की हैसियत नहीं। पीएम से अनुरोध है मकान बनवाएं।