जेडीयू के अंदर घमासान, मांझी समर्थक सात मंत्रियों को पार्टी से निकाला

Like this content? Keep in touch through Facebook

इन दिनों बिहार में सियासी घमासान अपने चरम सीमा पर है। जेडीयू के अंदर मचे घमासान के बीच मंगलवार को पार्टी ने मांझी समर्थक 7 मंत्रियों को दल से बाहर निकाल दिया है। मंत्रियों को निकाले जाने का फैसला पार्टी अध्यक्ष शरद यादव ने किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने नरेंद्र सिंह, वृषण पटेल, महाचंद्र सिंह, सम्राट चौधरी, भीम सिंह, नीतीश मिश्रा और शाहिद अली खान को पार्टी से निकाल दिया है। इस बारे में बात करते हुए शरद यादव ने कहा, ‘जांच की गई। ये लोग हमें नहीं बल्कि‍ बिहार की जनता को तबाह कर रहे हैं। बीजेपी भी इन लोगों को नहीं जोड़ रही है।

दिलचस्प यह है कि 20 फरवरी को मांझी के बहुमत साबित करने की तारीख है, वहीं उससे ठीक पहले पार्टी एक ओर निष्कासन तो दूसरी ओर नीतीश कुमार के नाम पर विधायकों को रिझाने के लिए ‘डिनर डिप्लोमेसी’ पर भी जमकर खर्च किया जा रहा है।