भारतीय जवानो को जल्द मिलेगा एंटी केमिकल सूट।

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

Anti-chemical-suitsकानपुर। आने वाले दिनों में रासायनिक युद्ध होने की संभावना हो सकती है ये मानना है कानपुर के डिफेंस मेटेरियल एंड स्टोर्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टेब्लिशमेंट ( डी एम एस आर डी इ ) के निदेशक काए इसी को देखते हुए कानपुर डी एम एस आर डी ई ने एक सूट तैयार करवा रही है जो हानिकारक केमिकल से सैनिको को 24 घंटे सुरक्षित रख सकता है।

कानपुर का डी एम एस आर डी ई जो भारतीय सेना के लिए हर साल नयी तकनिकी के साथ कुछ ना कुछ विकसित करता है इसी कड़ी में कानपुर डी एम एस आर डी ई जल्द ही भारतीय सेना के जवानो को एक सूट देने वाला है जिसकी मंजूरी रक्षा मंत्रालय से भी मिल चुकी है। माक्स के साथ पहनने वाले इस सूट की कई खूबिय है पहली खूबी ये सूट काफी हल्का है जिसे सेना के जवान कई दिनों तक बिना परेशानी के पहन सकते है दूसरी खूबी इस पर किसी भी तरह के खतरनाक और हानिकारक कैमिकल का कोई असर नहीं होगा, तीसरी सेना के जवान कैमिकल युद्ध के दौरान आसानी से 24 घंटा कैमिकल भरे वातावरण में रह सकता है।

डी एम एस आर डी ई के निदेशक डॉ अरविन्द कुमार सक्सेना के अनुसार ये एन बी सी सूट है मतलब न्यूक्लियर बायोलोजिकल केमिकल पर्मियेबल सूट मार्क – 5, जिसमे एक्टिवेटेड कार्बन स्फियर, नार्गो फैब्रिक, और कोटिंग टेक्नोलोजी का इस्तेमाल किया गया है। इस सूट के सारे लैब टेस्ट हो चुके है और इसको तैयार करने के लिए राजस्थान की एक कंपनी को आर्डर दे दिया गया है उम्मीद है की आगामी जून महीने यह सूट तैयार हो जाएगा, और जुलाई तक रक्षा मंत्रालय को दे दिया जाएगा।

इस सूट के निर्माण में एक्टिवेटेड कार्बन स्फियर का मुख्य रोल है यह केमिकल वार के समय केमिकल को ट्रैप करने के काम आता है। जिससे केमिकल हमारी त्वचा तक नही पहुँच पाते। एन बी सी सूट में दो फैब्रिक की परतो के बीच में इसे लगाया गया है।