सेबी ने दी ईटीएफ को बैंकों की गोल्ड डिपॉजिट स्कीमों में निवेश करने की इजाजत

Like this content? Keep in touch through Facebook

SEBI 2अब “सेबी” सिक्युरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों (ईटीएफ) को बैंकों की गोल्ड डिपॉजिट स्कीमों में निवेश करने की इजाजत दे दी है। जिसका मकसद है सोने में फंसी पूंजी को ज्यादा उत्पादक कामों में इस्तेमाल करना।

सेबी के आदेश अनुसार मयूचुअल फंडों के गोल्ड ईटीएफ को गोल्ड डिपॉजिट में निवेश की इजाजत कुल निवेश एयूएम के 20 से ज्यादा न होने की शर्तों के साथ ही दी गई है। गोल्ड डिपॉजिट स्कीमों में निवेश से पहले म्यूचुअल फंडों को इस आशय की नीति बनानी होगी और इस पर कंपनी के बोर्ड व ट्रस्टियों की अनुमति लेनी होगी।

इन सभी शर्तों के साथ ही इस नीति की साल भर में एक बार समीक्षा की जायेगी। रिजर्व बैंक के एक अनुसूची के आकलन के अनुसार , भारत में इस समय 20,000 टन के करीब ,ऐसे सोने के भण्डार है जिसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। रिजर्व बैंक का यह कहना है कि इस पूंजी का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा उत्पादक कार्यो किया जाये ।