IND Vs PAK: विराट कोहली ने शहीदों के नाम की जीत

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के चौथे मैच में पाकिस्तान को 124 रन से हरा दिया। भारत की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान के सामने 289 रन का लक्ष्य रखा।

सोशलमीडिया पर कहा जा रहा है कि विराट कोहली ने ये जीत शहीदों के नाम कर दी है। बता दें कि मैच से पहले भारत के खिलाड़ियों का काफी विरोध हो रहा था।

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 33।4 ओवर में 146 रन ही बना सकी। पाकिस्तान का आखरी खिलाड़ी बैटिंग करने के लिए मैदान पर ही नहीं आया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच युवराज सिंह रहे। युवराज ने 32 गेंदों में 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

वहीं भारत की ओर उमेश यादव ने 3/30 विकेट तो रवींद्र जडेजा ने 2/43 और हार्दिक पंड्या ने भी 2/43 विकेट लिए। भुवनेश्वर को 1/23 विकेट मिला।

इस शानदार जीत के बाद हर तरफ टीम इंडीया के कप्तान विराट कोहली की तारीफ हो रही है। खुद विराट ने मैच जीतने के बाद कहा कि टीम ने बहुत अच्छा खेला।

खासकर युवराज ने बेजोड़ खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने आगे कहा, ‘ बॉलिंग और बैटिंग में टीम को मैं 10 में से 9 नंबर देता हूं। फील्डिंग एक ऐसी जगह है जहां हमें इंप्रुव करना है। मैं और टीम बेहद खुश हैं कि टूर्नामेंट के शुरुआत में ही ऐसी जीत मिली।’

इस टूर्नामेंट की 19 साल की हिस्ट्री में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत की सबसे बड़ी जीत 98 रन की थी, जो उसने चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में केन्या के खिलाफ हासिल की थी।