पंजाब में आतंकी हमला, 15 की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

गुरदासपुर में आतंकियों ने फिर एक बड़ा हमला किया। माना जा रहा है कि कठुआ के रास्ते सेना की वर्दी में आए लश्कर के आतंकियों ने एक ढाबा मालिक की कार छीन ली और उस पर सवार होकर सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर दीनानगर थाने में घुस गए।

उनके रास्ते में जो भी आया उसे गोली मार दी। इससे पहले उन्होंने कटरा जा रही एक बस पर भी गोली चलाई जिसमें एक आदमी मारा गया और सात घायल हो गए। आर्मी के स्पेशल फोर्स ने मोर्चा संभाल लिया है। इस आतंकी हमले में गुरदासपुर के एसपी [D] बलजीत सिंह शहीद हो गए। बलजीत सिहं के सिर में गोली लगी थी। हमले में 3 आतंकियों सहित 15 लोग मारे गए हैं।  पूरी जम्मू सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है।

आतंकियों के लश्कर-ए-तैयबा या जैश-ए-मुहम्मद संगठन का सदस्य होने का शक है। पंजाब में यह आतंकी हमला आठ साल बाद हुआ है। बताया गया है कि आतंकियों की टीम में एक महिला आतंकी भी शामिल है। गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के बाद एेसा पहली बार है जब भारत में किसी आतंकी हमले में कोई महिला आत्मघाती हमलावर शामिल है।हमले के बाद राजधानी नई दिल्ली समेत पूरे देश के प्रमुख शहरों व प्रतिष्ठानों को सतर्क कर दिया गया है।

इस बीच दीनानगर-पठानकोट रेलवे ट्रैक पर पांच जिंदा बम मिले हैं। यहां पटरियों पर विस्फोट कर आतंक फैलाने की साजिश थी।

हमले की गंभीरता को देखते हुए जहां देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गय है वहीं एनएसजी कमांडो भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। इधर दिल्ली में गृहमंत्रालय ने एक आपात बैठक बुलाई जिसमें एनआईए, आईबी, रॉ और एनएसए के अधिकारियों ने स्थिति की समीक्षा की। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किरण रिजिजू ने बैठक के बाद बताया कि मुठभेड़ जारी है और उनकी जानकारी के मुताबिक थाने में कोई बंधक नहीं है।

हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने थाने को घेर लिया। सेना भी मौके वारदात पर पहुंच गई। आतंकी थाने में थे और दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई। पुलिस ने थाने के साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया है। रेल व गाड़ियों का आवागमन रोक दिया गया है। पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर परमानंद के पास पांच बम भी मिले हैं। सेना बम को डिफ्यूज करने की कोशिश में लगी है।

फिरोजपुर के सभी थाने अलर्ट जारी कर दिया गया है। हुसैनीवाला में सिक्योरिटी बढ़ाई गई। इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है। आतंकी जिस मारुति कार से दीनानगर पहुंचे उस पर कपूरथला जिले का नंबर +है। बताया जा रहा है यह कार कपूरथला से पुलिस से रिटायर्ड हुए हवलदार रूप सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।

मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि घुसपैठ रोकना केंद्र सरकार का काम है। पाकिस्तान से लगी सीमा को सील किया जाना चाहिए। यह घटना अफसोसजनक है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी केवल राज्य सरकार की नहीं है। यह एक राष्ट्रीय समस्या है।

आपको बता दे कि शहीद एसपी बलजीत सिंह के पिता व भाई ने भी आतंकवाद के दौर में शहादत दी थी। पिता अक्षर सिंह आतंकवादियों का पीछा करते हुए सड़क दुर्घटना में मरे थे। उनकी मौत के बाद बलजीत को अनुकंपा के आधार पर पुलिस में नौकरी मिली थी। भाई मनप्रीत सिंह पुलिस में सिपाही थे। वह आतंकवाद के दिनों में तरनतारन में आतंकियों की गोली से शहीद हुए थे।