BSF शहीदों की लिखी जानी चाहिए जीवनी: राजनाथ सिंह

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली में सोमवार को BSF के 49वें आयोजित स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि BSF ने पाकिस्तान की हर हरकत का जबरदस्त तरीके से जवाब दिया है। राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और उनपर हमला करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने सीजफायर का लगातार उल्लंघन किया है, जबकि हमारे जवानों ने भी संयम बरतते हुए उसका मुंहतोड़ जबाव दिया।

राजनाथ सिंह ने BSF कर्मियों के योगदान को रखांकित करते हुए सिंह ने कहा कि जब कभी देश के स्वाभिमान को चोट लगती है, हमारे जवान महाकाल बनकर खड़े हो जाते हैं। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। शहीदों को नमन करते हुए गृह मंत्री ने कहा कि आज हम उनकी वजह से ही अपने घरों में सुरक्षित बैठे हैं।

उन्होंने कहाँ कि BSF शहीदों की जीवनी लिखी जानी। मैं वादा करता हूं कि जवानों की समस्याओं को सुलझाने की भरपूर कोशि‍श करूंगा। मैं जानता हूं कि असुविधाओं से आपको जूझना पड़ता है। उन्होंने कहाँ राष्ट्रीय स्वाभि‍मान के लिए अगर कोई सबसे अधि‍क चिंतित है तो वह हमारे सेना के जवान हैं।