प्रणब मुखर्जी ने नरेंद्र मोदी को नियुक्तद किया प्रधानमंत्री, 26 मई को लेंगे पद की शपथ

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

npनई दिल्ली: बीजेपी के बाद एनडीए ने नरेंद्र मोदी को आम राय से संसदीय दल का नेता चुन लिया, जिसके बाद एनडीए के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात कर 335 सासंदों के समर्थन का पत्र राष्ट्रपति को सौंप सरकार बनाने का दावा पेश किया।

इसके बाद राष्ट्रपति से नरेंद्र मोदी मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने नरेंद्र मोदी को सरकार बनाने का न्योता दिया। अब नरेंद्र मोदी 26 मई को शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में 3000 मेहमान शिरकत करेंगे।

बाद में, एनडीए के प्रतिनिधियों के साथ नरेंद्र मोदी ने देश के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के साथ मुलाकात की। राष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी को शानदार जीत के लिए बधाई दी। राष्ट्रपति ने मोदी को देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया। मुलाकात के बाद मोदी ने प्रेस को बताया कि उन्हें औपचारिक तौर पर सरकार बनाने का न्यौता मिला है। मोदी ने राष्ट्र पति की तरफ से प्रधानमंत्री नियुक्तउ किए जाने का पत्र भी मीडिया को दिखाया।

संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद मोदी ने अपने एनडीए के सहयोगियों से कहा कि यह सरकार सब की है। सबको मिलकर सरकार चलानी है। उन्होंने आंध्र प्रदेश से आए चंद्रबाबू नायडु का विशेष जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें पूर्ण बहुमत से चुने जाने पर बधाई। शिव सेना प्रमुख ने मोदी से कहा कि पूरा महाराष्ट्र आपके साथ है। वहीं तमाम एनडीए के अन्य दलों के नेताओं को भी मोदी ने धन्यवाद दिया।

बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका मुरली मनोहर जोशी, वेेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, करिया मुंडा, अरुण जेटली, रविशंकर प्रसाद और मुख्तार अब्बास नकवी ने अनुमोदन किया, जिसके बाद मोदी आम राय से बीजेपी संसदीय दल के नेता चुन लिए गए।

अब इस बात को लेकर अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं कि देश भावी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट कैसी होगी। नरेन्द्र मोदी के खास सिपहसालारों को कैबिनेट में जगह मिलना तय है। बहस इस बात पर भी गर्म है कि कैबिनेट का आकार कितना बड़ा होगा।

बताया जा रहा है कि मोदी की कैबिनेट में राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी और सुषमा स्वरराज को शामिल किया जाएगा। इसके अलावा नितिन गडकरी, वेंकैया नायडू, रविशंकर प्रसाद, मुख्तामर अब्बाजस नकवी, अनंत कुमार, डॉ. हर्षवर्धन, धर्मेंद्र प्रधान और एसएस अहलूवालिया को भी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।वीके सिंह, स्मृअति ईरानी, मीनाक्षी लेखी, पीयूष गोयल, सौरभ पटेल, अनुराग ठाकुर, राज्यावर्धन सिंह राठौड़, आर के सिंह, दीपक पारिख, सत्ययपाल सिंह, बाबुल सुप्रियो और ई श्रीधरन को राज्यामंत्री का दर्जा मिल सकता है।