छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला, दो अधिकारी सहित सीआरपीएफ के 13 जवान शहीद

Like this content? Keep in touch through Facebook

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में नक्सलियों ने आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के गश्ती दल पर हमला कर दिया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो अधिकारियों समेत 13 पुलिसकर्मी शहीद हो गए।

दरअसल, इस इलाके में पिछले दो माह से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चल रहा था। यह हमला ठीक उसी जगह हुआ है जहां पर 21 नवंबर को सीआरपीएफ ने पंद्रह नक्सलियों को मार गिराया था। उन्होंने बताया कि जवानों के शवों को लेने के लिए जब इलाके में हेलीकॉप्टर को भेजा गया तो नक्सलियों ने उसपर भी गोलियां चलाई थीं।

अधिकारियों ने बताया कि चिंतागुफा थाना क्षेत्र से 29 नवंबर को सीआरपीएफ की 223वीं बटालियन के अधिकारियों और जवानों को नक्सल विरोधी आभियान में रवाना किया गया था। आज वापसी के दौरान नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। बाद में पुलिस जवानों ने भी नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई की।

सीआरपीएफ के एडीजी आरके विज का कहना है कि गांववालों की आड़ में नक्सलियों ने यह हमला सुबह साढ़े दस बजे किया था। इस हमले के बाद कासलपाड़ा में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ कुछ देर बाद तक जारी रही थी। हालांकि अब फायरिंग रुक गई है। सभी जवानों के शवों को भी बरामद कर लिया गया है। इस हमले में घायल पांच जवानों को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की भर्त्सना की है। उन्होंने इस हमले में मारे गए जवानों के प्रति अपनी संवेदना भी प्रकट की है। कल वह इस हमले में घायल हुए जवानों से मिलने और स्थिति का जायजा लेने सुकमा जाएंगे। इस घटना के बाद सीआरपीएफ के स्पेशल डीजी ने मुख्यालय पर आपातकालीन बैठक भी बुलाई है। हालांकि इलाके में अभी सर्च ऑपरेशन जारी है।