PM ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट जन-धन योजना को किया लॉन्च

Like this content? Keep in touch through Facebook

narendra-modi 2प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में अपनी महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ कर दिया है। इस योजना के तहत देश में जिन लोगों के पास अब तक बैंक अकाउंट नहीं हैं, उन सभी का इस जन-धन योजना के तहत बैंक अकाउंट खोला जाएगा।

अकाउंट खुलते ही खाता धारकों को 1 लाख के बीमा की सुविधा भी दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का लक्ष्य है कि योजना के पहले दिन करीब 1 करोड़ लोगों को यह सुविधा मुहैया कराई जाए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जन-धन योजना की लॉन्च करने के अवसर पर कहा, सबको अर्थव्यवस्था से जोड़ना होगा। 40 फीसदी लोग अर्थव्यवस्था से अलग हैं।उन्होंने ने कहा कि इस योजना की घोषणा 15 अगस्त को थी और 15 दिन में यह योजना लागू हो गई।

इस योजना के आगाज के मौके पर देशभर के प्रमुख शहरों में करीब 76 समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इन समारोह में केंद्रीय मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। इस योजना के शुभारंभ के अवसर पर सार्वजनिक बैंकों की विभिन्न शाखाएं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 60 हजार से भी ज्यादा शिविरों का आयोजन करेंगी।