नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल की सूची आज राष्ट्रपति को भेजी जा सकती है

Like this content? Keep in touch through Facebook

mmmmmmmmmmmनई दिल्ली:  26  मई को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों की लिस्ट लगभग तय कर ली है। मोदी के सिपहसालारों में राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली और सुषमा स्वकराज शामिल हैं। सुमित्रा महाजन स्पीजकर बन सकती हैं। मोदी की कैबिनेट की लिस्ट में वेंकैया नायडू, रविशंकर प्रसाद, कलराज मिश्र, मेनका गांधी और हर्षवर्धन का भी नाम है। नए चेहरों में वीके सिंह और बाबुल सुप्रियो मंत्री बन सकते हैं। हालांकि, बीजेपी के पितामह यानी लाल कृष्णै आडवाणी पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी पर मोदी की माथापच्ची जारी है।

इसके अलावा आज अरुण जेटली भी गुजरात भवन पहुंचे। वहीं बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के आवास पर वीके सिंह पहुंचे। साथ ही आरएसएस के दफ्तर पर भी नेताओं के जाने का सिलसिला जारी है।

सूत्रों की मानें तो मोदी की इस कैबिनेट में बीजेपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के साथ एनडीए के प्रमुख घटक दलों के नेता जगह पा सकते हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और नितिन गडकरी को कैबिनेट में जगह दी जा सकती है। नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले मंत्रियों की सूची आज राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेजी जा सकती है।

बिहार से राज्य सभा सांसद रविशंकर प्रसाद, पीलीभीत से सांसद मेनका गांधी, देवरिया से सांसद कलराज मिश्र, दिल्लीर की चांदनी चौक सीट से लोकसभा चुनाव जीतने वाले हर्षवर्द्धन, अंबाला से रतन लाल कटारिया, गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह, फरीदाबाद से सांसद कृष्णन पाल, झांसी से सांसद उमा भारती, ग्वासलियर से सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, मांडला से फग्गंन सिंह कुलस्तेद, बेंगलुरू (साउथ) से सांसद अनंत कुमार, गोवा (नॉर्थ) से सांसद श्रीपद नाइक और आसनसोल से सांसद बने बाबुल सुप्रियो को मोदी की मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

मोदी ने शनिवार को अपने विश्वासपात्रों से सोमवार को होने जा रहे शपथ समारोह की तैयारियों के बारे में भी चर्चा की, जिसमें अमित शाह, अंनत कुमार और जेपी नड्डा शामिल थे। खबर यह भी है कि  कि राजनाथ सिंह के मंत्रिमंडल में लिए जाने की स्थिति में नड्डा को बीजेपी का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।

 

सुमित्रा ‘ताई’ के तौर पर मशहूर बीजेपी सांसद सुमित्रा महाजन इस बार भी मध्यप प्रदेश की इंदौर सीट से लोकसभा चुनाव जीती हैं। इन्हें  स्पीबकर की भूमिका मिल सकती है। कर्नाटक से राज्यकसभा सांसद एम वेंकैया नायडू, महाराष्ट्रर से राज्यतसभा सांसद पीयूष गोयल, आंध्र प्रदेश की सिकंदराबाद सीट से बीजेपी सांसद बंडारू दत्ताात्रेय, महाराष्ट्रू के चंद्रपुर से बीजेपी सांसद हंसराज अहीर, जालना से सांसद रावराहेब दानवे, डिंडोरी से सांसद हरिश्चंसद्र चव्हाटण, अहमदनगर से सांसद दिलीप कुमार गांधी को भी मोदी की कैबिनेट में जगह मिल सकती है।