मध्यप्रदेश : नदी में गिरी बस, 20 लोगों की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

मध्यप्रदेश, विदिशा: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां शमशाबाद से लटेरी के बीच शक्ति ट्रेवल्स की यात्री बस सापन नदी में गिर गई है। इस हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं बस में लगभग 50 यात्री होने की आशंका जताई जा रही है। यह बस यात्रियों को लेकर लटेरी जा रही थी।

राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस प्रशासन बचाव कार्य में लगे हुए हैं। मौके पर पुलिसबल पहुंच चुका है और लोगों को नदी से बाहर निकाला जा रहा है। वहीं जेसीबी मशीन भी मौके पर पहुंच चुकी है, जो बस को पानी से बाहर निकाल रही है।

शक्ति ट्रेवल्स बस अपने नियमित सफर पर थी। यह बस जैसे ही शमशाबाद के आगे बहने वाली सापन नदी पर पहुंची, तभी नदी के पुल पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में वह अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी गई। इस नदी में संजय सागर बांध का बैक वॉटर भरा रहता है। मौके पर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि

घटना के वक्त बस की रफ्तार अधिक थी और पुल पर बड़े गड्ढे होने के कारण ड्राइवर बस की गति को नियंत्रित नहीं कर सका और बस पलटी खाकर नदी में जा गिरी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शमशाबाद बस हादसे पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। उन्होंने इस हादसे में अकारण मौत के मुंह में चले गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार की ओर से 2-2 लाख तथा घायलों को 25-25 हजार रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। इस घोषणा की पुष्टि राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश मीणा ने की।

गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शमशाबाद में हुए बस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सिंह ने मृतकों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि देते हुए पीड़ित परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की है। परिवहन मंत्री ने विभाग को हादसे की जांच के निर्देश देते हुए 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपने को आदेशित किया है। सिंह ने कहा कि अपर परिवहन आयुक्त वीके सूर्यवंशी घटनास्थल पर जाकर जांच करेंगे। जांच रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

प्रशासन और ग्रामीणों की मदद निकाले जा रहे यात्री बस को क्रेन की सहायता से निकाला बाहर निकाल लिया गया है। गोताखोर और ग्रामीण यात्रियों बाहर निकालने के काम में जुटे हुए थे। पानी से 4 यात्रियों को बेहोशी की हालत में बाहर निकालकर शमशाबाद अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर एसडीएम आआरडीएस अग्निवंशी तहसीलदार एसएन सोनी, टीआई सुदामा प्रसाद शुक्ला भी उपस्थित हैं।