जानिए, कैसे सिर्फ एक चाय आपको दिला देगी ‘चश्मे’ से छुटकारा

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली: चेहरे की खूबसूरती चश्मे के साथ खराब हो जाती है। चेहरा तो छोड़िए कई बार चश्मे की वजह से आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ने लगते हैं। आमतौर पर चश्मा उम्र बढ़ने के साथ ही लगता है लेकिन आज की लाइफस्टाइल में छोटे भी इससे बचे नहीं है। छोटे से लेकर बड़ों की आंखें कमजोर हो जाती हैं जिससे उन्हें चश्मा लगाना पड़ जाता है।

दरअसल, आंख शरीर का बेहद अहम हिस्सा होता है। इससे हम दुनिया को देखते हैं। लेकिन अगर आंखों की रोशनी ही नहीं रहेगी तो आप किसी भी खूबसूरत चीजों को देखने में असमर्थ रहेंगे। इसलिए बेहतर होगा कि आंखों को संभालकर रखें। कोशिश करें कि आपको चश्मा न लगे। लेकिन फिर भी आज के समय में चश्मा लगना आम बात है।

आज के समय में वक्त पर न सोना, नींद न आना, टीवी देखना, कंप्यूटर-मोबाइल को देखते रहना। जीवनशैली में बदलाव होना, देर रात तक जगना, नींद न आना, खान-पान में बदलाव, लंबे समय तक के लिए पढ़ना इन सभी वजहों से आंखों कमजोर हो जाती हैं। अगर आप भी अपना चश्मा उतारना चाहते हैं तो इस जादुई चाय को जरूर ट्राई करें।
ऐसे बनाएं जादुई चाय

– सबसे पहले पानी उबाल कर इसमें केसर डालिए, जब इसका रंग आने लगे तो आंच बंद कर दीजिए।
– इस मिश्रण को एक कप में निकाल लीजिए। अब इसे मीठा करने के लिए शहद डालें।
-ध्यान रहे आप चश्मा लगाना भले भूल जाएं लेकिन इस चाय को पीना न भूलें। रोजाना रात को सोने से पहले एक गिलास केसर चाय जरूर पीएं।
– रोजाना इस चाय का सेवन करने से आप खुद एस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी आंखों की रोशनी बढ़ रही है।