कपिल मिश्रा ने अरविन्द केजरीवाल पर लगाया रिश्वत लेने का आरोप, जानिए कैसी रही AAP की प्रतिकिया

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी पर आज सबसे बड़ा आरोप लगाया गया है। पार्टी के संस्थापक सदस्य कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर 2 करोड़ रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। बता दें कि इन आरोपों को मनीष सिसोदिया ने खारिज कर दिया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने एक लाइन में जवाब दिया और निकल पड़े। उनका कहना है कि कपिल के आरोप जवाब देने लायक नहीं है। कपिल का आरोप बेबुनियाद है।

दरअसल, कपिल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजलीवाल पर घूस लेने का आरोप लगाया है। अपने बयान में कपिल का कहना है कि पार्टी गंदी हो गई है। आप मेरी पार्टी है, कोई भी मुझे पार्टी से निकाल नहीं सकती। उन्होंने कहा कि मैं अकेला ऐसा मंत्री हूं जो बेदाग हूं। ना मेरे खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का मामला है ना CBI की जांच है। ना ही मैंने अपने किसी रिश्तेदार को लाभ पहुंचाएं।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली वालों से झूठ बोल रहे हैं। जब तक मैंने टैंकर घोटाले को लेकर एंटी करप्शन ब्यूरो को पत्र नहीं लिखा तब तक मैं उनके लिए अच्छा था। पानी की सप्लाई अच्छी थी और जैसे ही मैंने लेटर लिखा तुरंत मेरा काम गलत हो गया। मुझे हटा दिया गया।

उन्होंने कहा कि मैंने उपराज्यपाल को सारी डिटेल दी हैं। कई भ्रष्टाचार मैंने अपनी आंखों से देखा लेकिन मुझे यकीन था केजरीवाल सच्चा आदमी है तो उन्हें बता दूं वो अपने आप देखेंगे। लेकिन केजरीवाल ने ही सबसे बड़ा धोखा दिया। उन्होंने कहा कि सतेंद्र जैन ने दो करोड़ रुपए नकद केजरीवाल को रिश्वत दी है।