जानिए, मध्यप्रदेश में किसानों की मौत के बाद क्रिकेटर इरफान पठान ने Twitter पर कही ये बड़ी बात

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के मंदसौर में 6 जून को पुलिस की गोली से 5 किसानों की मौत से उपजे तनाव के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के तूफानी गेंदबाज रहे इरफान पठान ने ट्वीट कर किसानों को शुक्रिया कहा है। इरफान पठान ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए लिखा कि उन सभी किसानों का मैं शुक्रिया अदा करता हूं जिनकी कड़ी मेहनत की बदौलत हमें खाने को अन्न मिल रहा है।

आपको बता दें कि इरफान पठान के इस ट्वीट ने यूजर्स का दिल जीत लिया। यूजर्स कमेंट कर इस भारतीय गेंदबाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं। यूजर्स ने लिखा कि अगर हर भारतीय इरफान पठान की तरह सोचने लगे तो कभी कोई किसान आत्महत्या करने को मजबूर नहीं होगा। आपको बता दें कि मंदसौर की घटना के बाद माहौल काफी गर्म हो गया था। पुलिस को वहां कर्फ्यू भी लगाना पड़ा। इतना ही नहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तो किसानों की मौत पर दुख जताते हुए अनशन पर भी बैठ गए थे।

बता दे कि मंदसौर की घटना के बाद देश के अन्य हिस्सों में भी किसान कर्ज माफी के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों में उपजे आक्रोश के बीच इरफान पठान का ये ट्वीट काफी तारीफें बटोर रहा है। इरफान पठान ने ट्वीट किया कि मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं, जिसने हमें खाने के लिए दिया और धन्यवाद करता हूं उन किसानों का जिनकी बदौलत हमें यह बेहतर खाना मिल रहा है। जो कड़ी मेहनत और मुश्किल के साथ इसे उगाते है ताकि हम इसको खा सके।