भारत के सीमा सील करने के फैसले पर पाकिस्तान का आया यह बयान

Like this content? Keep in touch through Facebook

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच 3,323 किलोमीटर की सीमा दिसंबर, 2018 तक पूरी तरह सील करने का भारत का कदम एक शांतिपूर्ण पड़ोस स्थापित करने की उसकी स्थिति के ‘उलट’ होगा।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा यह घोषणा कि भारत दिसंबर, 2018 तक पाकिस्तान से लगी सीमा ‘पूरी तरह सील’करेगा, एक शांतिपूर्ण पड़ोस स्थापित करने के भारत के रुख के उलट है।

उन्होंने कल एक सवाल के जवाब में कहा कि एक ओर वे शांतिपूर्ण पड़ोस स्थापित करने की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी कार्रवाई, उनके दावों के उलट है। जकारिया ने हालांकि कहा कि भारत ने अभी तक इस निर्णय के बारे में आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान को सूचित नहीं किया है।