एशियन गेम्स: पाकिस्तान को हराकर भारत ने 16 साल बाद जीता गोल्डह मेडल

Like this content? Keep in touch through Facebook

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर 17वें एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक जीत लिया। इसी के साथ भारत ने 2016 में रियो-डी जनेरियो में होने वाले ओलंपिक के लिए भी क्वारलिफाई कर लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत पर दबाज काफी ज्या-दा था, क्योंएकि लीग मैच में उसे पाकिस्तासन के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।

भारत ने पाकिस्तान पर पेनाल्टी शूटआउट के आधार पर जीत हासिल की। निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं। भारत ने तीसरी बार एशियाई खेलों में स्वर्ण जीता है।

शियोनाक हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस मैच का पहला गोल पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान सीनियर ने तीसरे मिनट में किया। यह एक उम्दा फील्ड गोल था।

इसके बाद बराबरी का गोल करने के लिए भारत को अगले 24 मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उसके लिए बराबरी का गोल कोथाजीत सिंह ने 27वें मिनट में किया। इससे पहले, मेजबान कोरिया ने मलेशिया को 3-2 से हराकर कांस्य पदक पर कब्जा किया।