अन्य पांच देशो समेत दुनिया का सबसे बड़ा टेलीस्कोप बनाएंगे भारत

Like this content? Keep in touch through Facebook

भारत, अमेरिका, चीन, जापान और कनाडा हवाई द्वीप पर बनने वाले दुनिया के सबसे बड़े टेलीस्कोप पर काम शुरू करेंगे। इस टेलीस्कोप द्वारा 500 किलोमीटर की दूरी से एक सिक्के जितनी छोटी चीज भी देखी जा सकेगी।

क्योदो समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार निर्माण कार्य शुरू होने के उपलक्ष्य में माउंट मौनाकिया पर 4,012 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एक जगह पर समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें इन देशों के करीब 100 खगोलविद् और अधिकारी शामिल होंगे।

30 मीटर लंबा टेलीस्कोप या टीएमटी मौनाकिया ज्वालामुखी शिखर के पास स्थापित किया जाएगा जिसकी लागत 1.4 अरब डॉलर आएगी। इन देशों की योजना मार्च 2022 तक निर्माण कार्य पूरा कर लेने की है। जापान निर्माण लागत का करीब एक चौथाई खर्च करेगा।

टीएमटी जापान के सुबारू टेलीस्कोप से भी बड़ा होगा। सुबारू टेलीस्कोप दुनिया के सबसे बड़े टेलीस्कोप में से एक है जिसका निर्माण मौनाकिया शिखर पर ही हुआ था और उसने 1999 में काम करना शुरू कर दिया था।