जन्म दिन मुबारक PM नरेन्द्र मोदी

Like this content? Keep in touch through Facebook

Narendra-Modi-Gandhinagarअपने 64वें जन्मदिन पर मां का आशीर्वाद लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात सरकार के ‘स्वालंबन अभियान’ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने शुभकामना देने के लिए लोगों का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे 365 दिन आपका आशीर्वाद चाहिए।

प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है, जब उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की। इससे पहले चुनाव नतीजों के बाद वह अपनी मां से मिलने गए थे और उनका आशीर्वाद लिया था।प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले जन्मदिन पर मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने बिना किसी सुरक्षा के सामान्य वाहन से अकेले ही अहमदाबाद से 23 किलोमीटर दूर गांधीनगर पहुंचे। इस अवसर पर हीराबेन ने जम्मू-कश्मीर के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच हजार रुपये का दान किया।

प्रधानमंत्री मोदी पहले ही अपने मित्रों और शुभचिंतकों से आग्रह कर चुके हैं वे 17 सितंबर को उनका जन्मदिवस नहीं मनाएं और ऐसा करने की बजाय अपना समय और संसाधन विनाशकारी बाढ़ का सामना कर रहे जम्मू-कश्मीर के लोगों के राहत कार्य में लगाएं।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा था, ‘कई जगहों से मुझे सुनने को मिला है कि मित्र और शुभचिंतक मेरे जन्म दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने जा रहे हैं। मेरा विनम्र आग्रह है कि मेरा जन्मदिवस नहीं मनाएं।’

मोदी आज चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का स्वागत करने के लिए गुजरात में हैं। चीन के राष्ट्रपति आज यानी पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के दिन भारत आ रहे हैं और वह दिल्ली की बजाय गुजरात से यात्रा की शुरुआत करेंगे, जिसे लेकर अहमदाबाद में भव्य तैयारी की गई है।