गुटखा, सिगरेट की लत छुड़ाने के लिए हेल्पलाइन

Like this content? Keep in touch through Facebook

No tobaccoगुटखा, सिगरेट जैसे तंबाकू उत्पादों की जानलेवा आदत छोड़ना अब थोड़ा आसान हो गया है। इसमें मदद के लिए एक हेल्पलाइन शुरू की गई है। इसके अलावा इंडियन डेंटल एसोसियशन के साथ मिलकर देश भर में सहायता केंद्र(TII) भी शुरू किए गए हैं। 

हालांकि , इनमें टाबैको रिप्लेसमेंट उत्पाद लेने की सलाह दी जा सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये उत्पाद तंबाकू छोड़ने में मदद जरूर करते हैं, लेकिन उससे ज्यादा असरदार व्यक्ति की अपनी इच्छाशक्ति हे।

टोबैको रिप्लेसमेंट उत्पाद बनाने वाली एक कंपनी ने 1800227787 नंबर पर मुफ्त कॉल कर विशेषज्ञ सलाह सुविधा शुरू की है। सुबह नौ से रात नौ बजे तक इस नंबर पर फोन कर सलाह ली जा सकती है। हेल्पलाइन पर हिन्दी और अंग्रजी के अलावा मराठी, गुजराती और बंगाली भाषा में भी सहायता उपलब्ध है। हेल्पलाइन पर उपलब्ध विशेषज्ञ सिर्फ उन्हीं लोगों को खुद सलाह देते हैं, जिन्हें सिर्फ उन्हीं लोगों को खुद सलाह देते हैं, जिन्हें एक ही तरह के तंबाकू उत्पाद की लत है।

ज्यादा तरह के उत्पाद का सेवन करने वालों को ज्प्प् केन्द्र भेजा जाता है। से केंद्र तंबाकू छुड़ाने की विधि का विशेष प्रशिक्षण ले चुके डेंटिस्ट चलाते हैं। संवाददाता ने जब सिगरेट और गुटखा की लत वाले व्यक्ति के तौर पर पडड़ताल की तो पता चला कि ये दूसरी तमाम सलाह के साथ अपने महंगे उत्पाद लेले की सलाह भी देते हैं, लेकिन उसे अनिवार्य नहीं बताते। देखा जाए तो आमतौर पर कम लोग ही तंबाकू उत्पादों की आदत छोड़ पाते हैं। यदि उनकी सहायता के लिए विशेष केंद्र बनाए जाएं, तो यह लत छोड़ने वालों का आंकड़ा दोगुना हो जाता है।