जानिए कैसे गुलाबी गैंग हुआ केसरिया

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली/कानपुर: भाजपा की परिवर्तन रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने आए लाखों के जनसमूह में गुलाबी रंग की अनोखी छाप छोड़ दी। सोमवार को सैकड़ों की तादाद में गुलाबी गैंग की महिलाएं उस वक्त शहर के निरालानगर रैली स्थल पर हजारों लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन से पहले ही गुलाबी परिधान में गैंग ने रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी।

गुलाबी गैंग की महिलाए पटेल चौक से पंक्ति वद्ध होकर पैदल मार्च करते हुए अपनी गैंग लीडर हेमलता पटेल व भाजपा कानपुर दक्षिण जिलामंत्री संजय कटियार के साथ प्रधानमंत्री मोदी के नारे लगाते हुए रैली स्थल पर पहुंची। रैली स्थल पर पहुँचते हुए केसरिया रंग के माहौल में गुलाबी गैंग की इंट्री ने धमक जमा दी।

इस दौरान भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या व क्षेत्रीय महामंत्री श्री मुखलाल पाल ने रैली स्थल में पहुँच कर गुलाबी गैंग नेता हेमलता पटेल का स्वागत किया। इसी के गलाबी गैंग की महिलाओं ने प्रधानमंत्री के नारे लगाते हुए उनके आगमन पर अभिनन्दन किया।

रैली स्थल पर महिलाओं की भारी संख्या गुलाबी रंग की साड़ी में जनता के बीच कौतुहल बनी थीं। जिलामंत्री संजय कटियार ने बताया की गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की लीडर हेमलता पटेल और गैग की महिलाएं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों से प्रेरित है। उन्होंने बताया कि गुलाबी गैंग की महिलाएं भाजपा की विधिवत सदस्यता के साथ पार्टी के मिशन में कार्य करेंगी।

हड़बड़ा गया प्रसाशन

भाजपा परिवर्तन रैली स्थल रेलवे मैदान से पहले मोरंगमंडी रोड पार्किग स्थल पर जैसे ही 38 बसों व 18 चैपहिया बाहनों के काफिले ने एक के बाद एक कतार में पहुचे तो पहले से क्रान्तिकारी पहचाने बनाए गुलाबी गैंग की महिलाओं को देख प्रसाशन के हाथ-ंउचयपांव फूल गए। तत्काल ही मौके पर पुलिस फौर्स पहुँच गई और गैग को रैली स्थल की ओर ब-सजय़ने से रोक दिया। इसकी सूचना गुलाबी गैंग की अगुवाई कर रहे भाजपा दक्षिण के जिलामंत्री संजय कटियार को दी गई तो तत्काल ही सजय कटियार ने पुलिस अफसरों को स्पष्ट करते हुए कहा कि गुलाबी गैंग की महिलाए प्रधानमंत्री मोदी को सुनने व उनके अभिनन्दन के लिए आईं है।

इस दौरान गुलाबी गैंग लीडर हेमलता पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी के अभिनन्दन के बैनर को दिखाते हुए मोदी जी के विचारों में के साथ अपनी सहमति बताई। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने संजय कटियार के विश्वास हांसिल करने पर गुलाबी गैंग की महिलाओं को रैली स्थल पर जाने की अनुमति दे दी।

कांग्रेस के ऑफर को ठुकरा केसरिया चुना गुलाबी गैग लीडर हेमलता पटेल ने कहा कि कांग्रेस हाई कमान से भी उनको पार्टी में शामिल होने का ऑफर आया। लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों से प्रेरित होकर खुद व गुलाबी गैग की महिलाओं के साथ भाजपा के साथ जुड़ने व जनहित में अपनी भागीदारी निभाना ही उचित सम-हजया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेत्रत्व में देश क्रांन्तिकारी रूप से तरक्की की ओर ब-सजय़ रहा है।