अब सरकार ला रही है माइक्रो ATM, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : देश में जारी कैश की किल्लत का समाधान करने के लिए केंद्र सरकार ने रविवार रात महत्वनपूर्ण बैठक करते हुए कई निर्णय लिए हैं। PM मोदी की अध्य क्षता में हुई इस बैठक में नगद निकासी की सीमा 2000 से 2500 तक करने के साथ ही पेट्रोल पंप, मेडिकल और अन्य् चिन्हित स्था नों पर 500 और 1000 के पुराने नोट चलाने की तारीख भी बढ़ाकर 24 नवंबर कर दी गई है।

इसके अलावा सरकार ने देश के दो लाख से ज्या दा ATM को जल्द् अपग्रेड कर कैश डिस्पेंच बेहतर करने के अलावा माइक्रो एटीएम शुरू करने की बात कही है। सोमवार को वित्त सचिव शक्तिकांत दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रें स करते हुए इन फैसलों की जानकारी देते हुए कहा‍ कि ग्रामीण इलाकों जहां एटीएम सुविधा नहीं है वहां सरकार जल्द् माइक्रो एटीएम पहुंचाएगी ताकि लोगों की परेशानी कम हो सके।

शक्तिकांत दास के अनुसार कैश की कोई कमी नहीं है लेकिन लोगों तक पहुंचाने के लिए चैनल्सज की कमी है। सरकार एटीएम मशीनों को नए नोट के हिसाब से अपग्रेड कर रही है और इसके लिए टास्क फोर्स बनाई गई है जो यह काम तेजी से करेगी। इसके अलावा माइक्रो एटीएम लगाए जाएंगे।

दास ने यह भी बताया कि सरकार बैंक एटीएम के अलावा डाकघरों से भी नगद निकासी की व्य वस्थाा बेहतर करने में लगी है। जल्द डाकघरों से भी लोग आसानी से पैसे निकाल सकेंगे।

जानिए क्या है माइक्रो ATM और कैसी करेगा काम –

भारत में माइक्रो एटीएम उन मशीनों को कहा जाता है जो बैंकों या होटलों में स्वा इप कार्ड मशीन की तरह होती हैं। इन मशीनों में यूजर को कार्ड स्वाहइप कर एटीएम की तरह पिन नंबर डालना होता है। लोगों को पैसे देने और उनके पैसे जमा करने के लिए बैंक मित्र मौजूद होते हैं जो उन्हेंत पैसे देते हैं।

इसके अलावा माइक्रो एटीएम वो भी होते हैं जो छोटे आकार की एटीएम की तरह नजर आने वाली मशीन होती है। इन मशीनों को वैन या अन्यभ छोटे वाहन में रखकर कहीं भी ले जाया जा सकता है। यह वाहन उन जगहों पर जाएंगे जहां एटीएम नहीं है और लोग इनकी मदद से पैसे निकाल और जमा कर पाएंगे। फिलहाल यह सुविधा कम उपलब्धा है लेकिन जल्दग इसे ग्रामीण इलकों में उपलब्धग करवाया जाएगा।

माइक्रो एटीएम भी आम एटीएम की ही तरह काम करती है। इसमें पैसे निकालने के लिए डेबिट कार्ड, एटीएम पिन नंबर की जरूरत होगी। ग्राहकों की मदद के लिए वहां एक बैंक मित्र भी होगा जो मशीन चलाने में मदद करेगा।

शक्तिकांत दास ने की  ये मुख्य घोषणा :

• बैंकिंग कोरसपोंडेंट को भी अब एक दिन में एक ही बार नकदी बदलने की अनुमति होगी। बीते दिन इसको लेकर लोगों ने काफी विरोध किया था।
• सरकार का ध्यान उन सभी विकल्पों को एक्टिव करने की तरफ है जिससे जनता को नकदी वितरित की जा सके। बैंकिंग सिस्टम में पर्याप्त नकदी उपलब्ध है।
• नए नोटों के अऩुरुप काम करने वाले एटीएम अगले कुछ दिनों में ही काम करने लगेंगे, आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के नेतृत्व में टॉस्क फोर्स का गठन किया जाएगा।
• जनता को हड़बड़ाने की जरूरत नहीं है, आने वाले कुछ दिनों में हर बैंकिंग विकल्प में पर्याप्त नकदी उपलब्ध रहेगी।
• 2.5 लाख तक की जमा राशि पर नहीं पूछा जाएगा कोई भी सवाल। छोटे व्यापारियों और घरेलू बचतों को नहीं छुआ जाएगा।
• बैंकों में पर्याप्त नकदी उपलब्ध। एटीएम के पुर्नगठन के लिए टॉस्क फोर्स बैंकों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
• नए नोटों के अनुरुप विन्यासित किए गए एटीएम में से अब निकासी की लिमिट 2500 रुपए होगी।
• नकदी की निकासी के लिए देशभर में माइक्रो एटीएम मशीनें लगाई जाएंगी।
• देशभर के 1.3 लाख डाकघरों के लिए नकदी की आपूर्ति को बढ़ाया जाएगा। हमारा मुख्य ध्यान ग्रामीण क्षेत्र की बैंकिंग प्रणाली में सुधार लाने का है।
• नए नोटों के अनुरुप विन्यासित किए गए एटीएम मशीनों में से 2 दिन के भीतर 2000 रुपए के नोट निकलने लगेंगे।