शाहरुख खान पर लगा अजन्मे बच्चे का लिंग परिक्षण करवाने का आरोप

Like this content? Keep in touch through Facebook

 

sharukh gauriबॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान एक बार फिर मुश्किल में फंसते दि‍खाई दे रहे हैं। उनपर आरोप लगा है कि उन्होंरने बच्चे के जन्म से पहले ही उसका लिंग परीक्षण कराया। पिछले दिनों खबर आई थी कि शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी एक बार फिर से माता-पिता बनने जा रहे हैं। वह सेरोगेसी के जरि‍ए एक बच्चेा का जन्मस कराने जा रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है कि वे एक बेबी बॉय के पैरंट्स बनने वाले हैं।

इस मामले में रेडियोलॉजिस्ट असोसिएशन ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग से खबरों की जांच करने को कहा है, जिनमें सरॉगसी के जरिए शाहरुख के होने वाले बच्चे को लड़का बताया गया है। राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। हालांकि, खुद शाहरुख या उनकी पत्नी गौरी ने तीसरे बच्चे के होने की खबर की अब तक न तो पुष्टि की है और न ही खंडन किया है।

हालांकि शाहरुख ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वे और गौरी सरोगेसी के जरिए बेबी ब्वॉय एक्स पेक्ट् कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीसरे बच्चे का फैसला गौरी खान का था और वह सेरोगेसी के जरिए ऐसा करना चाहती थीं। सूत्रों के मुताबिक़ कहा जा रहा है कि बच्चा लड़का है, जबकि एक अन्यी रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चे की डिलीवरी जुलाई के पहले सप्ता ह में होने वाली है।

एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक 47 वर्षीय शाहरुख और गौरी ने उसी डॉक्टर से संपर्क किया है, जिनसे आमिर खान और किरण राव भी अपनी सेरोगेसी के लिए संपर्क कर चुके हैं।

बहरहालए सभी विवादों की परवाह न करते हुए शाहरुख और गौरी के साथ-साथ उनके बच्चे आर्यन और सुहाना भी नए मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं बहरहालए शाहरुख के बच्चे आर्यन और सुहाना भी नए मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं शाहरुख़ के घर मन्नत में भी इसके लिए विशेष तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। खबरों की मानें तो इस कपल ने एक बार फिर अपनी शादी में नया उमंग भरने के लिए तीसरे बच्चे की प्लानिंग की है।

महाराष्ट्र पीसीपीएनडीटी कमेटी के डॉ.जिग्नेश ठक्कर ने बताया कि उन्होंनने राज्या के स्वास्थ्य मंत्रालय को लि‍खा है कि इस बात का पता लगाया जाना चाहि‍ए कि शाहरुख खान को अपने अजन्मेल बच्चे‍ के लिंग की जानकारी कैसे हुई। भारत में जन्म् के पूर्व बच्चेअ का लिंग परीक्षण पूरी तरह से गैरकानूनी है और जब अल्ट्रासाउंड कि‍या जाता है तो इस बात पर सहमति ली जाती है कि लिंग परीक्षण नहीं कराया जाएगा। इस बारे में महाराष्ट्र के स्वाहस्य्र मंत्री सुरेश शेट्टी को भी शि‍कायती पत्र भेजा गया है।

इससे पहले एक समाचार पत्र में प्रकाशि‍त समाचार में बताया गया था कि किंग खान के करीबी एक सूत्र के मुताबिक आने वाला बेबी लड़का है और ये गौरी का फैसला था कि वो सरोगेट मदर के जरिए बच्चा पैदा करें। खबरें ये भी आ रही हैं कि इस मामले में शाहरुख-गौरी ने उसी डॉक्टर से सलाह ली थी जिसके पास आमिर खान और किरन राव अपने बच्चे आजाद के लिए गए थे, जो सरोगेट मदर के जरिए ही पैदा हुआ था।

बहरहालए शाहरुख के बच्चे आर्यन और सुहाना भी नए मेहमान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं वहीं एसआरके के घर मन्नत में भी इसके लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। खबरों की मानें तो इस कपल ने एक बार फिर अपनी शादी को नया उत्साह लाने और एक.दूसरे के करीब आने के लिए तीसरे बच्चे का फैसला किया है।