ओमाबा के व्हा इट हाउस में मिला ड्रोन

Like this content? Keep in touch through Facebook

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने तीन दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। इस दौरान ओबामा की गैरमौजूदगी में व्हाइट हाउस परिसर में एक अनजान उपकरण को बरामद किया है। इसकी जानकारी अमेरिकी खुफिया सेवा ने दी। इसे छोटा ड्रोन बताया जा रहा है। हालांकि, इस घटना से व्हाइट हाउस को किसी तरह के खतरे की खबर नहीं है।

दरअसल भारत में राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ आए संवाददाताओं को व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने सोमवार को बताया कि सीक्रेट सर्विस मामले की जांच कर रही है। सीक्रेट सर्विस ओबामा, उनके परिवार और व्हाइट हाउस परिसर की सुरक्षा का जिम्मा संभालती है।

अर्नेस्ट ने इस अनजान चीज को ‘उपकरण’ बताया लेकिन साथ ही बोले कि उन्हें नहीं मालूम कि आखिर यह है क्या। उन्होंने कहा, अभी बस यह कहा जा सकता है कि इससे व्हाइट हाउस के किसी शख्स को कोई खतरा नहीं है। अर्नेस्ट ने बताया कि यह सोचने का कोई कारण नहीं कि राष्ट्रपति के परिवार पर कोई खतरा है। हालांकि एजेंसी के प्रवक्ता ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया देने से इन्कार किया।

आपको बता दें कि अमेरिका में ड्रोन को कृषि व समाचार संकलन जैसे व्यावसायिक कार्यो में इस्तेमाल की छूट दिए जाने पर कानून बनाने की बात चल रही है। रिमोट कंट्रोल से चलने वाले खिलौने रूपी ड्रोन अमेरिका में बहुत प्रचलित हो चुके हैं। हालांकि इनसे निजता को खतरा बताया जा रहा है। साथ ही कई बार जेट विमानों के नजदीक जाने के कारण इनसे सुरक्षा को खतरे की आशंकाएं पैदा हुई हैं।