व्यापारी की जमीन पर दबंगों का कब्जा, केजरीवाल के जनता दरबार कई बार चक्कर काटने के बाद भी नहीं मिली मदद

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : आपने जमीन पर कब्जे के मामले उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे तमाम राज्यों में तो सुने होंगे लेकिन राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है, बाहरी दिल्ली के बुराड़ी में एक गोदाम खरीदने वाले व्यापारी सुरेश जिंदल की माने तो उन्होंने 2008 में यहां पर गोदाम के लिए जमीन खरीदी थी। लेकिन यही जमीन उनके लिए परेशानी का सबब बन गयी। उनकी इस जमीन के कुछ हिस्सों पर बुराड़ी के रहने वाले एक दबंग श्याम सुंदर त्यागी ने कब्जा जमा लिया। इसके बाद इन्हें कई बार धमकाया गया ताकि पीड़ित व्यापारी सुरेश जिंदल वहां उससे डरकर भाग जाए। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और हालात से लड़ने की ठानी लेकिन दिल्ली की सुस्त प्रशासनिक व्यवस्था के सामने वो 2008 से 2017 तक लगातार लड़ते ही जा रहे है।

सुरेश जिंदल बताते हैं कि जनता दरबार के बारे में सुनकर उन्हें उम्मीद जगी थी कि शायद मुख्यमंत्री उनकी फरियाद सुन लेंगे लेकिन जनता दरबार के पिछले 2 सालों में कई चक्कर लगाने के बावजूद भी उनकी समस्या का कोई हल नही निकला। मुख्यमंत्री दफ्तर ने उनकी शिकायत तो लेकर रख ली और अधिकारियों को फोन भी किये लेकिन आजतक उन्हें इंसाफ नही मिला।

सुरेश जिंदल ने थाने से लेकर,दिल्ली पुलिस कमिश्नर, डीसीपी सबको शिकायत दी।तहसीलदार,एसडीएम,डीएम,के यंहा भी चक्कर काटे लेकिन अभी तक भी श्याम सुंदर त्यागी से अपनी जमीन पर कब्जा नही लेपाया।

आपको बता दे कि पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से इनके केस में तहसीलदार साहब ने आगे की कोई तारीख नही दी है जिससे केस न आगे बढ़ पा रहा है,फैंसला मिलना तो दूर की बात। अब इनकी समझ मे नही आ रहा कि आखिर ये अपनी फरियाद किसके पास लेकर जाए?