थाने के सामने ही कोर्ट के आदेश की उडी धज्जियां

Like this content? Keep in touch through Facebook

tahnaकोर्ट की रोक के बावजूद अवैध रूप से जोत डाली जमीन, दो घण्टे पहले ही इंस्पेक्टर सहित लेखपाल ने किया था जमीन का मुआईना

अलीगढ़। थाना छर्रा परिसर से चंद कदम दूरी स्थित जमीन पर आज अवैध रूप से जुताई कर दी गई जबकि उक्त जमीन पर कोर्ट में मामला विचाराधीन है। इससे दो दिन पहले किसी ने जमीन पर अवैध निर्माण समग्री भी डलवा दी थी।

मामला जिले के छर्रा थाना कोतवाली क्षेत्र का है। जहां की गाटा संख्या 561 अ,व छर्रा रफातपुर की जमीन पर क्षेत्रीय निवासी यशपाल, पंकज कुमार भाईयों का कब्जा है। जमीन के मामले पर विवाद है। जिसके सम्बन्ध में न्यायालय में दायर वाद के तहत यथास्थिति रखते हुए रोक लगी हुई है।

रविवार को यशपाल ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि दो दिन पूर्व जमीन पर निर्माण के लिए किसी ने ईंट सहित निर्माण सामग्री डलवा दी थी जिसके सम्बन्ध में थानध्यक्ष से शिकायत की गई थी। एसडीएम अतरौली ने भी लेखपाल, आरआई  और एसओ छर्रा को संयुक्त टीम गठित कर जमीन का मौके पर मआईना करने और कर्रवाई का निर्देश दिया था। आज प्रातः टीम ने मौके पर मुआईना किया। लेखपाल कैलाश शर्मा ने बताया कि हमने अपनी रिपोर्ट एसओ को दे दी है उन्होंने बताया कि जब तक कोर्ट का निर्णय नहीं आ जाता तब तक न्यायालय की रोक के आदेशानुसार यथा स्थित बनाए रखते हुए जमीन पर अन्य कोई जुताई आदि अवैध कार्य नहीं कर सकता।

कानून से बेखौफ दबंगों ने एसओ लेखपाल के मौके के मुआईने के कुछ घण्टे बाद ही जमीन जोत डाली। इस सम्बन्ध में हमारे प्रतिनिधि ने एसओ छर्रा से सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो सका। यशपाल का कहना न्यायालय की रोक और अफसरों के आदेश के बाद भी दबंग बेखौफ हैं। यशपाल ने अपने और अपने परिवार की जान माल का खतरा होने की बात कही है उन्होने कहा किइस सम्बन्ध में उन्होने सीओ के मोबाईल पर संदेश भेजकर शिकायत की है।