ठण्ड की चपेट में आया दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा कहर बरपा रहा है। दिल्ली में बढ़ती ठण्ड और कोहरे का कहर आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, इसी के साथ कोहरे के चलते ट्रेनें लेट हैं तो कई कैंसिल हो चुकी हैं और विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं।

सोमवार सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में कोहरा अपना कहर बरपा रहा है और विजिबिलिटी एकदम लो हो गई है। सबसे ज्यादा बुरा हाल पालम में रहा, जहां पर विजिबिलिटी 0 पर पहुंच गई, जबकि सफदरजंग में 200 मीटर और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर 100 मीटर विजिबिलिटी है, जो कि आज सुबह 0 पर थी। मौसम विभाग का कहना है कि सोमवार को दिल्ली में पारा सामान्य से 5 डिग्री नीचे गिरकर 4.9 पर पहुंच गया। कोहरे के चलते करीब 50 ट्रेनें लेट बताई जा रही हैं।

ठंड से अभी तक एक शख्स की मौत होने की खबर है, जबकि हौजखास में तीन लोगों की मौत आग से जलकर हो गई। ये सभी लोग सर्दी से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोए थे। साथ ही मौसम विभाग ने सोमवार से कड़ाके की ठंड बढ़ने और कोहरे की चेतावनी पहले दी थी। विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक पहाड़ों पर जोरदार बर्फबारी का अनुमान है, जिससे पारा और नीचे गिरेगा।