मुकेश अंबानी की बेटी अमेरिकी कंपनी में कर रही हैं नौकरी

Like this content? Keep in touch through Facebook

mukeshएक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक़ रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बेटी 22 वर्षीया ईशा अमेरिकी कंसल्टिंग कंपनी मेकिन्जी में कंसल्टेंट बन गई हैं। ख़बरों के मुताबिक़ यह कहा जा रहा है कि वह अपने पिता की कंपनी रिलायंस में काम करने के पहले अभ्यास कर लेना चाहती हैं, ताकि उन्हें बड़े बिजनेस के गुण समझ में आ जाएं।

ईशा ने अमेरिकी की येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है। उन्होंने अपने पिता के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना मीटिंग में भाग लिया था। उनकी रुचि कंपनी के पर्यावरण से जुड़े पहलुओं में ज्यादा है। समझा जाता है कि वह बाद में कंपनी के रिटेल बिजनेस को देखेंगी।

ईशा के जुड़वें भाई आकाश अंबानी ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी। पिछले साल बारत लौटकर उन्होंने अपने पारिवारिक कारोबार में हाथ बंटाना शुरू किया. अब वह रिलायंस की टेलीकॉम कंपनी ‘रिलायंस जियो’ से जुड़े हुए हैं। दरअसल, अब मुकेश अंबानी रिटेल और टेलीकॉम बिजनेस को बढ़ावा दे रहे हैं।

अक्सर ये देख और सुना जाता है की बड़े कारोबारियों के बच्चे पहले दुसर कंपनियों में काम करके सीखते है फिर अपने घर के व्यापार में सहयोग करते हैं।