पाकिस्तान की शिया मस्जिद में विस्फोट,10 लोगों की मौत

Like this content? Keep in touch through Facebook

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक शिया मस्जिद में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं। वारदात ब्लूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से 125 किलोमीटर दूर बोलन नाम की जगह पर हुई।बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल मलिक बलूच ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि वो निजी तौर पर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

बलूचिस्तान के होम मिनिस्टर सरफराज बुगती ने ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि करीब 12 लोग घायल भी हुए हैं। डॉन की रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाके में मौजूद जिस हेल्थ सेंटर पर घायलों को भर्ती कराया गया, वहां न तो काबिल डॉक्टर हैं और न ही इलाज के जरिए बाकी जरूरी सुविधाएं। लिहाजा, घायलों को सिबी के सिविल हॉस्पिटल में शिफ्ट किया जा रहा है।

क्वेटा में ही इस हफ्ते की शुरुआत में लोकल बस में हुए एक ब्लास्ट में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 20 लोग घायल हुए थे। बीते 15 सालों में ब्लूचिस्तान में अल्पसंख्यक शिया और हजारा समुदायों के खिलाफ 1400 से ज्यादा हिंसक हमले हो चुके हैं। बलूचिस्तान पाकिस्तान का सबसे बड़ा प्रांत है। यहां पाकिस्तान से अलग होने को लेकर संघर्ष चल रहा है। साथ ही, अलकायदा और अन्य आतंकी संगठनों की भी यहां मौजदूगी बताई जाती है।