अब आसाराम का रसोइया खोलेगा उनके सभी राज

Like this content? Keep in touch through Facebook

asarman akhilयौन शोषण और रेप के आरोप में गिरफ्तार आसाराम की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, सूरत यौन शोषण मामले में आसाराम का पुराना रसोइया और उसकी पत्नी सरकारी गवाह बनने को तैयार हो गए हैं।

अखिल नाम है उस शख्स का, जो लंबे समय तक आसाराम का रसोइया रहा है। रविवार को गुजरात पुलिस ने यूपी के मुजफ्फरनगर से आसाराम के पुराने रसोइए अखिल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया था। अखिल कई सालों तक बतौर रसोइया आसाराम से जुड़ा रहा। वह उनके साथ अहमदाबाद के अलावा देश के दूसरे आश्रमों में भी काम कर चुका है। हालांकि अखिल ने सात साल पहले आसाराम की नौकरी छोड़ दी थी।

लेकिन अब यही अखिल आसाराम के खिलाफ अहमदाबाद पुलिस के हाथ में तुरुप का पत्ता बनने जा रहा है। अहमदाबाद पुलिस दो दिन पहले अखिल को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर से लेकर आई थी। दो दिन तक अखिल से पूछताछ चलती रही. सूत्रों की मानें, तो अखिल अब आसाराम के खिलाफ बयान रिकॉर्ड कराने को तैयार हो गया है, वो भी न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने, जो अदालत में पुख्ता सबूत के तौर पर गिना जाएगा।

दरअसल सूरत की दो बहनों में, जिस बड़ी बहन ने आसाराम के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया, उसने अपनी फरियाद में अखिल का नाम भी लिखाया। शिकायत के मुताबिक, जब 2001 में युवती के साथ आसाराम ने पहली बार अहमदाबाद के अपने फार्महाउस शांति वाटिका में बलात्कार किया था, तो उस वक्त अखिल भी फार्महाउस में मौजूद था।

जाहिर है, फार्महाउस के अंदर आसाराम के अत्यंत विश्वस्त लोगों की ही मौजूदगी रहती थी। लंबे समय तक अखिल आसाराम के साथ साये की तरह रहा है।ऐसे में वो आसाराम के कई रहस्यों को जानता है। जिस तरह के आरोप सूरत की युवती ने लगाये हैं, अगर अखिल उसे सही ठहरा देता है, तो आसाराम के लिए कानून के शिकंजे से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा।

पुलिस के मुताबिक़ अखिल आसाराम को कई राज खोल सकता है। साथ ही, वह जुडिशल मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दर्ज कराने पर राजी हो गया है। अखिल का बयान कोर्ट में बतौर सबूत माना जाएगा। वहीं, अखिल की पत्नी ने भी कई राज खोले हैं। अखिल की पत्नी ने बताया कि आसाराम की बेटी भारती लड़कियों को उनके आश्रम में ले जाती थी। उसने पुलिस से यह भी कहा कि आसाराम गुस्सैल स्वभाव के हैं और मन मुताबिक काम न होने पर भड़क जाते हैं।