दिल्ली के CM केजरीवाल ने AAP के संयोजक पद से दिया इस्तीफा

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है। उन्होंने अपनी व्यस्तता को इस्तीफे की वजह बताते हुए कहा है कि ‘वह केवल दिल्ली पर ध्यान देना चाहते हैं, इसलिए ही यह कदम उठाया है, क्योंकि दोनों जिम्मेदारियां निभाना मुश्किल हो गया है। लिहाजा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी को यह लिखित इस्तीफा भेज दिया है।’

हालांकि दूसरी ओर ‘आप’ ने प्रशांत भूषण और योगेंद्र यादव को को निष्कासित करने का फैसला कर लिया है। आपको बता दे कि इसी सप्ताह के दौरान यह अरविंद केजरीवाल की ओर से इस्तीफे की दूसरी पेशकश है, और उम्मीद की जा रही है कि इसे भी खारिज कर दिया जाएगा।

पार्टी के एक वरिष्ठश नेता ने एनडीटीवी से कहा कि किसी भी तरह के समझौते के लिए अब बहुत देर हो चुकी है। वहीँ आप के कुछ नेताओं ने योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण पर केजरीवाल को पद से हटाने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

वहीं योगेंद्र यादव ने कहा है कि अगर उन्होंरने कुछ गलत किया है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्म्क कार्रवई की जानी चाहिए।

आपको बता दें कि 46 वर्षीय केजरीवाल गुरुवार 5 मार्च को 10 दिन की मेडिकल लीव पर बेंगलुरु जा रहे हैं। वहां वो नैचुरोपैथी से अपनी शुगर और कफ की समस्या का उपचार कराएंगे। वहीं पार्टी के सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल आज की बैठक में शामिल होना नहीं चाहते।

उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, पार्टी में जो कुछ भी हो रहा है, मैं उससे बहुत दुखी व आहत हूं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, मैं इस झगड़े में नहीं पड़ूंगा, बल्कि दिल्ली में सरकार चलाने पर ध्यान दूंगा। जनता के भरोसे को किसी भी हालत में नहीं टूटने दूंगा।