CM केजरीवाल ने लॉन्च किया एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर-1031

Like this content? Keep in touch through Facebook

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तालकटोरा स्टेडियम में एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर 1031 लॉन्च किया। इस टोल फ्री नंबर पर डायल कर भ्रष्टाचार पीड़ित शख्स शिकायत कर सहायता हासिल कर सकता है।

हेल्पलाइन लॉन्च करने गए केजरीवाल ने इस दौरान मोदी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। दिल्ली के सीएम ने केंद्र सरकार पर एंटी करप्शन ब्रांच के अधि‍कारों में कटौती करने का आरोप लगाया। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा और कहा कि हम जुमले नहीं पढ़ते, जो कहते हैं करके दिखाते हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा कि कॉलसेंटर में 200 कर्मी तैनात होंगे। इस मुहिम के लिए 40 इंस्पेक्टरों की तैनाती होगी, वहीं इसका बजट 8 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपये कर दिया गया है। दिल्ली सरकार ने कई जगहों पर लोगों को इसके लिए जागरुक करना भी शुरू कर दिया है। शहरभर में इसके पोस्टर भी लगाए गए हैं।

साथ ही दिल्ली को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की योजना पर बोलते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनके खिलाफ कई ब्लैकमेलर इकट्ठा हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे ब्लैकमेल करने वाला पैदा नहीं हुआ। सीएम ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वो अपने दफ्तर में एक नोटिस लगाएं कि किसी भी अधिकारी के कमरे में कोई भी शख्स कैमरा लेकर जा सकता है। केजरीवाल ने कहा, ‘मुझसे भी मिलने जो आते हैं वो फोन लेकर आते हैं। किसी को मेरा भी स्टिंग तैयार करना हो तो कर ले। अगर मैंने कुछ गलत नहीं किया तो डरूंगा भी नहीं। केजरीवाल ने कहा कि अगर उनके मंत्री भी भ्रष्टाचार मामले में पकड़े गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। केजरीवाल ने कहा, ‘कल को अगर मनीष सिसोदिया चोरी करेंगे, तो वो मेरे कोई नहीं लगते, उनको जेल जाना पड़ेगा।’

गौरतलब है कि साल 2013 में अपने 49 दिन के पहले कार्यकाल के दौरान भी आम आदमी पार्टी की सरकार ने करप्शन रोकने के लिए एंटी-करप्शन हेल्पलाइन की शुरुआत की थी।